11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बॉलीवुड के बाद सनी लियोन की तमिल फिल्मों में एंट्री, लांचिग वीडियो हुआ VIRAL !!

ट्विटर अकाउंट से किया फिल्म का पोस्टर लांच

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Dec 28, 2017

sunny leone , veermadevi

sunny leone , veermadevi

बॉलीवुड की बेबी डॉल यानि की सनी लियोन हिन्दी फिल्मों में धमाल मचाने के बाद अब तमिल फिल्मों में भी दिखने जा रही हैं। फिल्म का नाम है 'वीरमांदेवी'। सनी ने अपने ट्विटर अकांउट से फिल्म का पोस्टर लांच किया है। लांचिग वीडियों में सनी तमिल बोलती हुई नजर आ रहीं हैं। पोस्टर लांच करते हुए सनी ने कहा है- "इस ऐतिहासिक फिल्म को लेकर मैं बहुत ही उत्साहित हूं। फिल्म एनशियेंट और क्लासिकल भाषा तमिल में है। इस फिल्म में मैं हूं वीरामांदेवी!!" फिल्म का पोस्टर लांच विडियो देखते ही देखते कुछ ही देर में VIRAL हो गई। गौरतलब है कि सनी इससे पहले बॉलीवुड में करीब दर्जनों फिल्में कर चुकी है- रागिनी एम.एम .एस, जिस्म-२, वन नाइट स्टैन्ड उनकी कुछ खास फिल्में हैं।


फिल्म की कहानी सदियों पहले के एक महान यौध्दा 'वीरमांदेवी' पर बेस्ड है। इस रोल के लिए सनी मुम्बई में मार्शल आर्ट,तलवारबाजी और घुड़सवारी सिख रही हैं। फिल्म की शूटिंग अगले महीनें से शुरु हो जाएगी। ये फिल्म कुल 5 भाषा में रीलीज होगी - तमिल,तेलुगु,कन्नड,मलयालम और हिन्दी। फिल्म के डायरेक्टर वैदिवुदैयान है। उन्होने इस मौके पर कहा कि- 'सनी लियोन ने कभी भी एक यौध्दा का किरदार नहीं निभाया है जिसको लेकर वो काफी उत्साहित है। फिल्म में सनी का किरदार काफी दमदार है, यही कारण है कि सनी ने इस फिल्म को साइन कर लिया है'। जब वैदिवुदैयान से एक सवाल ये किया गया कि- 'क्या फिल्म बाहुबली की तरह ही सक्सेस पा सकती है? तो इस सवाल पर वैदिवुदैयान ने कहा कि- 'दोनों फिल्मों की तुलना करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा'।

गौरतलब है कि सनी लियोन सबसे पहले भारत में बिग बॉस में नजर आई थी। इससे पहले सभी सनी को एक पॉर्न एक्टरस के तौर पर ही जानते थे। लेकिन देखते ही देखते सनी पार्न एक्टरस से बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई। सनी लियोन के आने के साथ ही बॉलीवुड में अचानक से आइटम सांग्स की झड़ी सी लग गई। फिल्मों में उनके आइटम डांस को पंसद किया जाने लगा। बेबी डॉल, लैला तेरी ले लेगी उनके कुछ फेमस आइटम डांस हैं। देखना दिलचस्प होगा कि सनी अब अपने इस अदा और जलवों से तमिल फिल्म जगत में क्या धमाल करती हैं।