12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Tiger Zinda Hai Day 5th: 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार

लगातार जारी है फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Dec 27, 2017

tiger zinda hai day 5th

tiger zinda hai day 5th

साल की सबसे बड़ी सुपरहीट फिल्म बनने की ओर बढ़ रही सलमान खान की टाईगर जिन्दा है जल्द ही 200 करोड़ के आंकडे को पार कर जाएगी। फिल्म के रीलीज होने के साथ ही ताबड़तोड़ कमाई करने का सिलसिला चालू है। फिल्म ने बम्पर ओपनिंग की है। और लगातार अच्छी कमाई करती जा रही है। अभी तक इस फिल्म ने तकरीबन 186 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म के पांचो दिन की कलेक्शन कुछ इस प्रकार है-
Day 1- 34 crore
Day 2- 36 crore
Day 3- 45 crore
Day 4- 36 crore
Day 5- 35 crore

फिल्म टाईगर जिन्दा है ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है। अली अब्बास जफर की इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरु होती है जहां से कबीर खान की फिल्म एक था टाईगर की कहानी खत्म होती है। रॉ अपने सबसे बेहतरीन एंजेन्ट टाईगर को एक मिशन के लिए ढूंढ रही है। मिशन है इराक में अगवा की गई 40 नर्सों को आंतकवादियों के चंगुल से छुटाना। इनमें 25 नर्सें भारत की है तो 15 पाकिस्तान की। पाकिस्तान भी अपनी एंजेन्ट जोया(कैटरिना कैफ) को भेजता है। फिर शुरु होता है टाईगर और जोया का एक साथ मिशन।

टाईगर जिन्दा है कुल 4600 स्क्रीन्स पर रीलीज हुई है। फिल्म में हॉलीवुड का एक्शन है तो बॉलीवुड का मसाला। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म जिस तरह की कमाई कर रही है उससे पहले हफ्ते में ही फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी। माना जा रहा है कि फिल्म का ऐसा सफरनामा अभी काफी दिनों तक चलेगा। अगले महीने अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन रीलीज हो रही है तब तक इस फिल्म के कारोबार में किसी तरह की रुकावट नहीं दिखती है। टाईगर का असल मुकाबला तो दंगल से माना जा रहा है। सबकी नजरें इसी बात पर टिकी हुई है कि सलमान अपने दोस्त आमिर का रिकार्ड तोड़ पाते है कि नहीं।