23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SHOCKING: अगली फिल्म के लिए सनी कुछ इस तरह कर रही हैं तैयारी, चेहरा देख उड़ जाएंगे होश…

SHOCKING: अगली फिल्म के लिए सनी कुछ इस तरह कर रही हैं तैयारी, चेहरा देख उड़ जाएंगे होश...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 19, 2017

sunny leone

sunny leone

बॅालीवुड की सबसे सेक्सी और हॅाट अदाकारा सनी लियोन को आपने कई रूप में देखा है। कभी वे देसी मेम बनती दिखी हैं तो कभी गॅाव की गोरी, कभी आइटम गर्ल बनी है तो कभी हॅारर फिल्म की भूत। लेकिन इन सब में सनी लियोन का ये रुप सबसे अनोखा है।

आप भी चौंक गए ना। दरअसल सनी अपनी आगामी फिल्म के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप करवा रही हैं। ये ऐसा मेकअप होता है जो पूरी तरह हुलिया बदल देता है और इसे करने में कम से कम 5 से 12 घंटे तक लग जाते हैं। हांलाकि सनी ने अभी तक रिवील नहीं किया है की उनका ये रूप किस फिल्म में दिखने वाला है। पर इस मेकअप के बाद उनको पहचानना यकीनन मुश्‌किल होने वाला है।

सनी ने ये तस्वीर अपने इंस्‌टाग्राम अकाउंट पर डाली और लिखा,- ऐसा पहले कभी नहीं देखा होगा,प्रोस्थेटिक मेकअप मेरे अगले प्रोजेक्ट के लिए...

Something like you have never seen before - prosthetics for my next amazing project 😎 #SunnyLeone

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

बता दें वैसे एसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी बॅालीवुड एक्‌टर ने प्रोस्थेटिक मेकअप किया हो। इससे पहले अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, ऋषि कपूर , राजकुमार राव, प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रौशन जैसे कई बड़े सितारे इस मेकअप का प्रयोग कर के फिल्मों में अपना हुलिया बदल चुके हैं।

Trying to find my inner zen!!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

अगर सनी लियोन के करियर की बात की जाए तो बता दें जल्द ही सनी लियोन फिल्म तेरा इंतजार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से सालों बाद सलमान खान के भाई अरबाज खान भी एक बार फिर एक्टिंग में खुद को आजमाने जा रहे हैं। हाल में इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है। इसके अलावा हाल में सनी फिल्म बादशाहो के एक गाने में इमरान हाशमी के साथ दिखाई दी थीं। इसके अलावा वह जल्द ही संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि में भी आइटम सॅान्ग पर ठुमके लगाती नजर आएंगी। उम्मीद करते है की सनी लियोन अपनी इस आने वाली फिल्म में भी खूब सफलता हासिल करें।