
Sunny Leone
नई दिल्ली: Sunny Leone New Song Barbie Doll: सनी लियोनी के फैंस के लिए अच्छी खबर हैं। सनी का (Sunny Leone) का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है। सनी ने इस वीडियो के लिंक को अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है। इस नए म्यूजिक वीडियो का नाम बार्बी डॉल (Barbie Doll) है। जिसमें सनी सनी का अलग ही ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है। सनी पिंक बालों में बार्बी डॉल की तरह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस गाने को सिंगर डी केली ने गाया है।
वीडियो सॉंग में सनी कभी पिंक बाल तो कभी रेड ड्रेस और कभी गले में होठों के डिजाइन वाला नैकलेस पहनी नजर आ रही हैं। सनी ने ऐसी अदाएं दिखाई हैं कि हर कोई उन्हें बस देखता ही रह जाए। सनी गाने में डांस नहीं बल्कि गानों के बोल पर वह मदमस्त अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो के अलावा सनी इन दिनों वेब सीरीज अनामिका की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। अनामिका के डायरेक्टर विक्रम भट्ट हैं और ये एक एक्शन ओरिएंटेड प्रोजेक्ट है। वहीं, सनी के पास शेरो नाम की एक सायकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इसके अलावा सनी पीरियड ड्रामा फिल्म द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव में एक अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।
सनी सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों सनी ने ब्लू पोल्का डॉट टॉप और ऑरेंज स्कर्ट में अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं जो कि तेजी से वायरल हुई थीं।
View this post on InstagramA post shared b Sunny Leone e (@sunnyleone)
Updated on:
13 Oct 2021 07:15 pm
Published on:
13 Oct 2021 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
