27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां से भी कटा सनी लियोनी का पत्ता! सलमान ने उन्हें रिप्लेस कर इस हसीना को बनाया ‘दबंग 3’ की ‘आइटम गर्ल’!

Salman Khan की फिल्म 'Dabangg 3' में इस बार ये अदाकारा आइटम सॅान्ग करेंगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 06, 2019

यहां से भी कटा सनी का पत्ता! सलमान ने उन्हें रिप्लेस कर इस हसीना को बनाया 'दबंग 3' की 'आइटम गर्ल'!

यहां से भी कटा सनी का पत्ता! सलमान ने उन्हें रिप्लेस कर इस हसीना को बनाया 'दबंग 3' की 'आइटम गर्ल'!

'दंबग' स्टार Salman Khan इन दिनों फिल्म 'Dabangg 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। एक के बाद एक फिल्म को लेकर दिलचस्प खबरें सामने आ रही हैं। 'दबंग' फिल्म के हर भाग में एक Item Song जरूर होता है जो साल का सुपरहिट गाना बन जाता है। इस नए भाग के लिए भी भाईजान एक एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। खबरें थी कि इस बार 'दबंग 3' में एक्ट्रेस Sunny Leone आइटम नंबर करेंगी। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनने में आया है की उन्हें एक्ट्रेस Mouni Roy ने रिप्लेस कर दिया है।

बताया जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा और अरबाज खान इस गाने के लिए सनी लियोनी को ही लेना चाहते थे लेकिन सलमान खान ने इसके लिए मौनी रॉय का चुनाव किया।

बता दें कि पहली 'दबंग' में मलाइका अरोड़ा ने आइटम सॉन्ग 'मुन्नी बदनाम' किया था जबकि 'दबंग 2' में आइटम नंबर 'फेविकोल से' करीना कपूर ने किया था। यह गाने सुपरहिट साबित हुए थे, ऐसे में देखना होगा की 'दबंग 3' का यह गाना कितना हिट साबित होता है।

गौरतलब है की 'दबंग 3' के अलावा जल्द ही सलमान खान फिल्म 'भारत' में भी नजर आएंगे। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी।