2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी लियोनी को 21 की उम्र में ऐसे करना पड़ा था असली नफरत का सामना

ज्यादातर लोगों को यह गलतफहमी है कि उन्होंने जब भारत आने का फैसला किया तो लोगों ने उनकी अलोचना शुरू की

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Apr 02, 2018

sunny leone

sunny leone

अभिनेत्री सनी लियोनी ने कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बना ली है। लेकिन यह इतना आसान नहीं था। इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ा। सनी लियोनी ने इस बारे में खुलासा किया है। उनका कहना है कि भारत आने से पहले ही उन्हें असली नफरत का सामना करना पड़ा। उस समय वह मात्र 21 वर्ष की थी।

21 की उम्र में मिले नफरत भरे इमेल:
एक साक्षात्कार में सनी ने बताया कि ज्यादातर लोगों को यह गलतफहमी है कि उन्होंने जब भारत आने का फैसला किया तो लोगों ने उनकी अलोचना शुरू की। उनका कहना है कि 21 साल की उम्र में ही नफरत का सामना करना पड़ गया था। उन्होंने कहा,'जब मैं 21 साल की थी तो नफरत वाले ईमेल मिलने लगे थे। इसलिए इसका किसी देश से कोई लेना-देना नहीं है।'

परिवार ने की मदद:

सनी का कहना है कि परिवार ने नकारात्मकता और नफरत से निपटने में उनकी मदद की। उनका कहना है कि इतनी कम उम्र में अलोचनाओं को सुन—सुनकर मैं कमजोर हो गई थी और भावनात्मक रूप से टूट गई थी। उनका कहना है कि जब आप देखते हो कि लोग आपके बारे में गलत बातें कर रहे हैं तो आप बुरी तरह से प्रभावित होते हैं। ऐसे समय में माता-पिता, भाई और परिवार के अन्य सदस्यों ने नकारात्मकता के दौर से उबरने में उनकी मदद की। अब सनी अपने बच्चों को नफरत का सामना करना सीखा रही है।

बच्चों को अच्छा इंसान बनाना चाहती हूं:
उन्होंने कहा, 'एक मां के रूप में मैं अपने बच्चों को अच्छा इंसान बनाना चाहती हूं, जिससे कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से किसी को चोट ना पहुंचाए। मैं चाहती हूं कि वे किसी को धोखा ना दें।'

बच्चों को ना मिले समाज से नफरत:
सनी ने कहा, 'एक मां होने के नाते मैं चाहती हूं कि जो नफरत मुझे समाज से मिली, मेरे बच्चों को उसका सामना ना करना पड़े। मैं उन्हें जीने की आजादी दूंगी, भले ही उनकी इच्छाओं से सहमत या असहमत हो जाऊं।'बता दें कि सनी लियोनी तीन बच्चों की मां है। सनी ने पहले एक बच्ची को गोद लिया था, जिसका नाम निशा कौर है। साथ ही उनके दो जुड़वां बच्चे और हैं, जिनके नाम नोवा और अशर है। ये दोनों सरोगेसी से पैदा हुए हैं।

टीवी शो के जरिए प्रदर्शित होगी जीवनी:
सनी लियोनी की जीवनी एक टीवी शो के जरिए सीरीज के रूप में प्रदर्शित होगी। इस सीरीज का नाम होगा 'करनजीत कौर-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी'। इस सीरीज में सनी लियोनी के एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ने से लेकर बॉलीवुड तक के सफर को दिखाया जाएगा।