
sunny-leone-signs-a-horror-comedy-to-go-on-floors-in-june
अपनी हॉट अदाओं से लोगों के दिलों पर राज कर रही Sunny Leone को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सनी लियोनी ने एक Horror Comedy फिल्म साइन की है। इस फिल्म का नाम 'Coca Cola' है। इस मूवी की शूटिंग इस जून से शुरु हो जाएगी।
इस फिल्म की की ज्यादातर शूटिंग देहरादून, मसूरी और हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में की जाएगी। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो अब तक सिर्फ सनी लियोनी का नाम सामने आया है।
जल्द ही फिल्म की स्टारकास्ट की फाइनल घोषणा की जाएगी। बता दें, सनी लगभग 2 सालों के बाद किसी फिल्म में बतौर मेनलीड एक्ट्रेस नजर आएंगी।
खास बात यह है की यह मूवी 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' से इंस्पायर्ड होकर बनाई जा रही है। प्रोड्यूसर धरिवाल ने भी सोचा कि उनकी अगली फिल्म यही होनी चाहिए। कोई शक नहीं कि सनी लियोनी के फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित होंगे।
Published on:
01 May 2019 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
