1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sunny Leone: ‘कोटेशन गैंग’ में दिखेंगी सनी लियोनी, मूवी इस दिन होगी रिलीज

Sunny Leone: इंतजार हुआ खत्म! सनी लियोनी अपकमिंग फिल्म 'कोटेशन गैंग' बहुत जल्द सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jul 29, 2024

Sunny Leone

Sunny Leone

Sunny Leone: सनी लियोनी अपकमिंग फिल्म 'कोटेशन गैंग' को लेकर सुर्खियों में हैं, फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्ममेकर्स ने फिल्म की रिलीजिंग डेट से पर्दा उठाया है। यह फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बता दें कि 'कोटेशन गैंग' पहले जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब नई रिलीज डेट 30 अगस्त तय की गई है। यह तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

फिल्म में जैकी श्रॉफ, प्रियामणि, सारा अर्जुन, अशरफ मल्लिसरी, जया प्रकाश, अक्षय, प्रदीप कुमार, विष्णु वारियर, सोनल खिलवानी, कियारा, सतिंदर और शेरिन अहम रोल में हैं।

सोशल मीडिया पर नई रिलीज डेट की सनी ने घोषणा की

सनी ने इंस्टाग्राम पर नई रिलीज डेट की घोषणा की, साथ ही फिल्म में उनके इंटेंस अवतार को दिखाने वाला एक नया मोशन पोस्टर भी शेयर किया।

एक्ट्रेस ने लिखा, ''मुझे यह अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 'कोटेशन गैंग' 30 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है! अपने यादगार सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार हो जाइए।'' कोटेशन गैंग की शूटिंग कश्मीर, मुंबई और चेन्नई में की गई है।

पिछले महीने, सनी ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें चेक शर्ट और स्कर्ट में नजर आईं थी। उन्होंने फिल्म के लिए ग्लैमरस अवतार को छोड़ खुद को ग्रामीण माफिया सदस्य की भूमिका में ढाला। 'कोटेशन गैंग' को विवेक के कनन ने डायरेक्ट किया है।

गैंगवार पर आधारित कहानी है फिल्म की कहानी

फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर जारी किया जा चुका है, जिसकी शुरुआत एक डायलॉग से होती है- 'गैंग का मेंबर बनना आसान नहीं हैं'… यह गैंगवार पर आधारित कहानी है, जिसमें जैकी श्रॉफ खूंखार अवतार में नजर आए। वहीं सनी का किरदार दर्शकों को चौंकाने वाला है।

ट्रेलर में सनी की एंट्री बेहद खतरनाक तरीके से होती हैं, वह हथियार लेकर दूसरे गैंग के लीडर को मारने जाती हैं। सनी का किरदार रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

सनी के बारे में बात करें तो वह यूथ-बेस्ड रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 15' को होस्ट कर रही हैं। उनके पास 'रंगीला', 'वीरमादेवी', 'कोका कोला', 'हेलेन' और 'यूआई' जैसी फिल्में भी हैं।

सनी ने 2011 में सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए 'बिग बॉस' में हिस्सा लिया था। शो से निकलने के बाद उन्हें फिल्म 'जिस्म 2' के लिए कास्ट किया गया। यह फिल्म हिट रही और इसके बाद एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सनी 'जैकपॉट', 'रागिनी एमएमएस 2', 'एक पहेली लीला', 'वन नाइट स्टैंड', 'कुछ कुछ लोचा है', 'मस्तीजादे' और 'तेरा इंतजार' समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं। उन्होंने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स और कुछ म्यूजिक वीडियोज किए हैं।

यह भी पढ़ें:Sanjay Dutt Film KD-The Devil: संजय दत्त का ‘केडी द डेविल’ से फर्स्ट लुक आउट, फैंस बोले- अब टूटेंगे रिकॉर्ड