
super 30
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में 50.76 करोड़ रुपए का कारोबार किया। वहीं सोमवार को भी फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की। बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर '(super 30)' ने अपने पहले चार दिन में कुल 57 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म समीक्षक उम्मीद जता रहे हैं कि इस वीक में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म का बजट 70 करोड़ बताया जा रहा है। 'सुपर 30' को बिहार सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है।
धीमी हुई 'सुपर 30' की रफ्तार
आनंद कुमार बने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। यह फिल्म ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब रही हैं। एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की एक्टिंग की भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
कलेक्शन डे बाई डे
'सुपर 30' ने पहले दिन शुक्रवार को 12 करोड़, शनिवार को 18 करोड़, रविवार को 20 करोड़ और सोमवार को कुल 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। कमाई के आंकड़ों को देखे तो फिल्म की रफ्तार सोमवार को कुछ धीमी हुई है।
बिहार के मैथमेटिशियन पर बेस्ड है स्टोरी
बात करें फिल्म की स्टोरी की तो यह बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार की जीवन पर बेस्ड है। फिल्म में ऋतिक रोशन के परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है। लेकिन कहीं-कहीं उनकी बिहारी भाषा थोड़ी तंग महसूस हो रही है। फिल्म में मृणाल ठाकुर की एक्टिंग ठीक-ठाक है। क्रिटिक्स के साथ-साथ फैन्स को भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
Published on:
16 Jul 2019 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
