17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान को पछाड़ दुनिया का सबसे HANDSOME मैन बना ये बॅालीवु़ड एक्टर

worldstopmost.com ने हाल ही में दुनिया के सबसे हैंडसम अभिनेताओं की लिस्ट जारी की है, इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jan 16, 2018

hrithik roshan

hrithik roshan

बॅालीवुड इंडस्ट्री में भले ही एक्टर ऋतिक रोशन का दौर ठीक नहीं चल रहा लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ऋतिक पर से दुनिया का क्रेज खत्म हो गया है। आज भी ऋतिक की लड़कियां दीवानी हैं और आज भी लड़के उनकी फीजीक के कायल हैं। अगर आपको यकीन नहीं तो पढ़े ये पूरी खबर...

बता दें खबर है कि ऋतिक की गिनती अब दुनियाभर के सबसे हैंडसम एक्टर्स में होने लगी है। जी हां worldstopmost.com ने हाल ही में दुनिया के सबसे हैंडसम अभिनेताओं की लिस्ट जारी की है, इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने पहली पोजिशन पर जगह बनाई हैं। यानी कि ऋतिक सिर्फ अपने देश के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के सबसे हैंडसम एक्टर बन गए हैं।

वर्ल्ड्स टॉप मोस्ट की इस लिस्ट में ऋतिक ने हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन (31) और क्रिस इवांस (36) को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टरों की लिस्ट में पहले पायदान पर अपनी जगह बनाई है।


वैसे इस लिस्ट में टॉम हिडलेस्टन, हेनरी कैविल, नूह मिल्स जैसे कई हॅालीवुड एक्टर्स के नाम भी शामिल हैं। वैसे ऋतिक के अलावा लिस्ट में बॅालीवुड के दबंग सलमान खान ने पांचवें स्थान पर हैं।


वैसे बता दें कुछ दिन पहले ही एक और लिस्ट जारी हुई थी जिसमें शाहिद कपूर सेक्सिएस्ट एशियन मैन की लिस्ट में शुमार थे। इसके अलावा अगर ऋतिक के करियर की बात की जाए तो बता दें न दिनों वे बिहार में 'सुपर 30' चलाने वाले आनंद कुमार पर बनने जा रही बॅायोपिक की तैयारियों में जुटे हैं। इसी के चलते वे जीतोड़ मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं।

सुनने में आया है कि ऋतिक रोशन इन दिनों अपने बिहारी एक्सेंट पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं। वे रितिक बड़ी शिद्दत से बिहारी एक्सेंट में बात करने की कोशिश कर रहे हैं।आनंद का किरदार निभाने के लिए रितिक रोशन बिहारी एक्सेंट सीख रहे हैं। वे एक भाषा कोच के जरिए भोजपुरी सीख रहे हैं। हर दिन रितिक दो घंटे तक इसकी प्रेकटिस करते हैं।

इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर विकास बहल कर रहे हैं। कुछ वक्त पहले फिल्म के बारे में जब आनंद कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया की,-मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म में ऋतिक मेरा किरदार निभाएंगे। वह मेरे किरदार के लिए सबसे अच्छे रहेंगे. वह अपने काम के प्रति समर्पित हैं और अपनी बहुमुखी प्रतिभाओं के कारण वह लोगों के लिए इंस्पायरिंग भी हैं। मुझे लगता है कि वह बड़े पर्दे पर मेरे जीवन से जुड़ी भावनात्मक गहराई लेकर आएंगे। मैं ऋतिक को आनंद कुमार के रूप में देखने के लिए उतसाहित हूं।

साथ ही आनंद ने निर्देशक विकास बहल के बारे में बताते हुए कहा की,- मुझे विकास पर भरोसा है कि वह मेरे बारे में एक भावनात्म फिल्म बनाएंगे और दिखाएंगे कि मैंने कितने प्रयास किए हैं।