scriptSupriya Pathak told how is the relation with Shahid | सुप्रिया पाठक ने बताया सौतेले बेटे शाहिद संग कैसा है रिश्ता, बहू मीरा पर कही ये बात | Patrika News

सुप्रिया पाठक ने बताया सौतेले बेटे शाहिद संग कैसा है रिश्ता, बहू मीरा पर कही ये बात

locationनई दिल्लीPublished: Nov 24, 2021 04:58:16 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

शाहिद कपूर की सौतेली मां सुप्रिया पाठक ने एक इंटर्व्यू के दौरान शाहिद कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात करते हुए कहा कि वह उनकी दोस्त हैं।

supriyapa
सुप्रिया पाठक फिल्म इंडस्ट्री की वर्सटाइल अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार किरदार निभाए हैं, जिसमें सीरियल ‘खिचड़ी’ की हंसा बेन से लेकर फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ की धनकोर बा तक शामिल है। सुप्रिया पाठक की एक्टिंग को ना सिर्फ फैंस ने बल्कि, क्रिटिक्स ने भी सराहा है। इसी वजह से एक्ट्रेस के लाखों चाहने वाले हैं। सुप्रिया पाठक अपनी पर्नसल लाइफ की वजह से भी कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं। काफी कम लोग जानते हैं कि, वह अभिनेता शाहिद कपूर की सौतेली मां हैं। एक्ट्रेस की शादी शाहिद के पिता व फिल्ममेकर पंकज कपूर से हुई है। हाल ही में, सुप्रिया पाठक ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने शाहिद कपूर संग अपने बच्चों के स्पेशल बॉन्ड के बारे में बताया है। आइए आपको बताते हैं, एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.