
सुरेखा सीकरी आज मना रही अपनी 79वीं बर्थ एनिवर्सरी
Surekha Sikri Birth Anniversary: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस का करियर बेहद मुश्किलों भरा रहा। हम बात कर रहे हैं फिल्मों से लेकर टीवी शो में इतिहास रचने वाली एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी की। इनकी आज 79वीं जयंती है। एक्ट्रेस का सफर आसान नहीं रहा। उन्हें अपने लुक की वजह से कभी लीड रोल नहीं मिले। वह हमेशा साइड रोल्स में काम करती रहीं। एक्ट्रेस ने एक्टिंग से एक नहीं 3 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए। आइये जानते हैं सुरेखा सीकरी ने कैसे एक फ्लॉप करियर को उड़ान दी।
सुरेखा सीकरी का जन्म 19 अप्रैल 1945 को नई दिल्ली में हुआ था। एक्ट्रेस बचपन से ही एक्टिंग में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती थी। एक्टिंग का शौक उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में ले आया था। सुरेखा को पहला ब्रेक ‘किस्सा कुर्सी का’ से मिला था। यह फिल्म राजनीति पर बेस्ड थी, जिसमें उन्होंने बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया था। सुरेखा को उनके लुक की वजह से कई फिल्मों से निकाल भी दिया जाता था। एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और काम करती रहीं। बुढ़ापे में उन्हें जो पहचान मिली वो था टीवी शो 'बालिका वधु'। इस शो में सुरेखा ने दादी सा का रोल निभाया था। इसके चलते वह घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं। अपने करियर में उन्होंने फिल्म 'बधाई हो' जैसी शानदार फिल्मों में भी काम किया था। एक्ट्रेस को अपनी लाजवाब एक्टिंग के चलते 3 बार नेशनल अवॉर्ड भी मिले। वह अपना अवॉर्ड लेने व्हील चेयर पर पहुंची थी।
सुरेखा सीकरी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि सुरेखा सीकरी का बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ करीबी रिश्ता था। नसीरुद्दीन रिश्ते में सुरेखा के जीजा लगते हैं। दरअसल, एक्टर ने पहली शादी सुरेखा की बहन मनारा सीकरी से की थी।
Updated on:
19 Apr 2024 02:22 pm
Published on:
19 Apr 2024 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
