
Ajay devgn
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा सैनिक शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस संगठन को पाकिस्तान की सरपरस्ती हासिल है। ऐसे में पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश था। अब भारत सरकार ने इस पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। भारतीय वासुसेना के विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। बॉलीवुड में भी इस घटना को लेकर काफी आक्रोश था और पूरा बॉलीवुड सरकार से एक्शन की मांग कर रहा था। अब सरकार के एक्शन लेने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स सरकार और पीएम मोदी की सराहना कर रहे हैं।
मंगलवार तड़के 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने LoC पार कर PoK में स्ट्राइक की। वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकी संगठनों के लॉन्च पैड और ठिकानों को तबाह किया है। खबरों के मुताबिक, भारत के 12 मिराज 2000 जेट विमानों ने पाकिस्तान में 1000 किलो के बम गिराए हैं। पाकिस्तानी सेना ने खुद कबूला कि भारत के विमान LoC पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसे। हालांकि अब तक भारतीय वायुसेना की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
आए बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन:
भारत की इस जवाबी कार्रवाई के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ट्वीट कर पीएम मोदी और सरकार की सराहना कर रहे हैं और समर्थन कर रहे हैं। अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'Mess with the best, die like the rest।'
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा,'भारत माता की जय।' एक्टर परेश रावल ने लिखा,'धन्यवाद नरेन्द्र मोदी सर और हमारी सेना के बहादुरों को, जय हो।'
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया, 'हवन की शुरुआत हो चुकी है ! 26 फरवरी को 3.30 बजे मिराज 2000 इंडियन फाइटर ने LoC के पार जाकर आतंकियों के लॉन्च पैड पूरी तरह तबाह किए। PoK में हमला हुआ जो कि हमारा है। इसलिए हमने लाइन ऑफ कंट्रोल पार नहीं की। #वंदेमातरम।' उन्होंने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ' चुन चुन के मारेंगे ! Chun Chun ke maarenge। जवानों को सलाम ! वन्दे मातरम !
एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे ने ट्वीट कर लिखा,'ये हमारा नया भारत है। जय हिंद।'
Updated on:
26 Feb 2019 12:42 pm
Published on:
26 Feb 2019 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
