27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया सूर्या की ‘सोरारई पोटरु’ ने

'शॉशैंक रिडेम्पशन' और 'गॉडफादर' हैं पहले और दुसरे पायदान पर

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

May 18, 2021

सूर्या की फिल्म ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रेकॉर्ड

सूर्या की फिल्म ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रेकॉर्ड

दक्षिण के सुपरस्टार सूर्या की साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'सोरारई पोटरु' (Soorarai Pottru) ने अपने नाम एक और उपलब्धि कर ली है। यह आइएमडीबी (IMDb) पर तीसरी सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बन गई है। यह उपलब्धि इसलिए महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि इस लिस्ट में पहले पायदान पर हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'शॉशैंक रिडेम्पशन' (The Shawshank Redemption, 1994) और दूसरे पायदान पर अल पचीनो और मार्लन ब्रैंडो स्टारर 'गॉडफादर' (The Godfather,1972) है। आइएमडी पर इन दोनों फिल्मों को क्रमश: 9.3/10 और 9.2/10 की रेटिंग मिली है। इस सूची में अब तीसरे नंबर पर 9.1/10 रेटिंग के साथ 'सोरारई पोटरु' शामिल हो गई है। फिल्म को बीते साल ऑस्कर की विभिन्न श्रेणियों में शामिल किया गया था। 78वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में इसे सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में 10 भारतीय फिल्मों में चुना गया। फिल्म इंडियन एयरफोर्स से रिटायर हुए कैप्टन गोपीनाथ के जीवन पर आधारित है।

'सोरारई पोटरु' ने बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट ऑरिजनल स्कोर में ऑस्कर की दौड़ में भी शामिल हुई थी। सुधा कोंगरा द्वारा निर्देशित इस सुधा एक बेहतरीन निर्देशक हैं। उन्होंने इस फिल्म को बनाने में उन्होंने लगभग 2 साल का समय लिया। दूसरी ओर सूर्या ने निर्देशक के विजन को अच्छी समझा और इस फिल्म में लीड एक्टर का किरदार निभाया। इतना ही एक्टर ने निर्देशन के विजन को समझते हुए अपना सौ फीसदी भी दिया। इस फिल्म में परेश रावल और अपर्णा बालमुरली के साथ मोहन बाबू और उर्वशी जैसे स्टार्स भी अहम किरदार में मौजूद थे। इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। फिल्म को पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है।