
नई दिल्ली। अभिनेत्री सुरवीन चावला कुछ समय पहले काफी चर्चित हुई थी। जब उन्होनें कास्टिंग काउच को लेकर कई तरह के खुलासे किये थे। अभिनेत्री सुरवीन चावला ने फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। छोटे और बड़े पर्दे,दोनों जगह पर उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा है। इसी साल अप्रैल में वो एक बेटी की मां बनी हैं। अपनी इस नन्ही परी का नाम उन्होनें ईवा रखा है। लेकिन इस अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी के बारे में कुछ ऐसे खुलासे किये जो काफी हैरान करने वाले थे।
सुरवीन ने इंटरव्यू में बताया कि 'कि वो प्रेग्नेंसी के बाद होने वाले डिप्रेशन के बारे में काफी कुछ सुन रखा था। इस वजह से मैंने पहले ही सोच रखा था कि खुद को इससे दूर रखूंगी। क्योकि इसमें मेरा पूरा साथ मुझे मेरे पार्टनर से मिला जो मेरे साथ सब कुछ शेयर करता है।'
सुरवीन आगे कहती हैं कि 'किसी को खुद को दबाना नहीं चाहिए। डिप्रेशन किसी एक छोटी सी बात से ही शुरू होती है और बाद में यह बड़ी समस्या बन जाती है। प्रेग्नेंसी के दौरान, मैंने खुद को भावनात्मक रूप से अच्छी जगह पर रखा।'
बेटी के जन्म पर सुरवीन ने कहा था 'इस खास पल को शब्दों में बयां करना काफी कठिन है, मैं इस खुशी को सिर्फ महसूस कर रही हूं, हम सब बेहद खुश हैं।' सुरवीन ने साल 2015 में अक्षय ठक्कर से शादी की, लेकिन उन्होंने यह शादी लोगों से दो साल तक छिपाकर रखी थी। ऐसे में साल 2017 में शादी की तस्वीर शेयर कर सुरवीन ने अपने फैंस को चौंका दिया था।
सुरवीन ने फिल्म 'हेट स्टोरी 2' में मेन लीड के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बॉलीवुड में आने से पहले सुरवीन तमिल, तेलूगु, पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाल ही में सुरवीन नेटफ्लिक्स के वेबसीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' में नजर आ चुकी हैं।
Updated on:
09 Nov 2019 01:54 pm
Published on:
09 Nov 2019 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
