18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NCB की जांच में खुलासा: डार्कनेट के जरिए रिया तक पहुंचता था ड्रग्स, सुशांत केस में इस एंगल से होगी पड़ताल

एनसीबी के मुताबिक, रिया की ड्रग चैट से इतना तो साफ है कि वो इसकी काफी जानकारी रखती हैं। वो कोडवर्ड में बात भी करती हैं, किस ड्रग का क्या असर है इस बारे में भी जानती हैं।

2 min read
Google source verification
Sushant Singh Rajput case

Sushant Singh Rajput case

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत केस में हर रोज नए नए दावे सामने आ रहे हैं। सीबीआई और एनसीबी पूरी तरह के पूछताछ और छानबीन में लगी हुई हैं। इस मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद एक और नया खुलासा हुआ है। रिया की ड्रग चैट में ये पता लगाने की कोशिश की जा रही थी कि आखिर उन्हें अवैध रूप से ड्रग्स सप्लाई कौन करता था। जिसमें अब डार्कनेट कनेक्शन सामने आया है। एनसीबी के मुताबिक, रिया की ड्रग चैट से इतना तो साफ है कि वो इसकी काफी जानकारी रखती हैं। वो कोडवर्ड में बात भी करती हैं, किस ड्रग का क्या असर है इस बारे में भी जानती हैं। रिया साल 2017 से सैमुअल मिरांडा से वीड, मारिजुआना, सीबीडी जैसे ड्रग्स के बारे में चैट कर रही थीं। अब सामने आया है कि जिस ड्रग पैडलर से रिया ड्रग लेती थीं वो डार्कनेट के जरिए इसे मंगाता था।

पहले इस शब्द डार्कनेट के बारे में जान लीजिए। दरअसल, डार्कनेट क्राइम की दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म माना जाता है। इसके जरिए सिर्फ ड्रग्स ही नहीं बल्कि कॉन्ट्रैक्ट किलिंग और ऐसे कोई भी वारदार को अंजाम देने के लिए यहां से सामान मिलता है। सुशांत केस में भी ये एंगल सामने आया है। कारण ये है कि डार्कनेट के जरिए फेक आईडी बनाई जाती है और अपने मन मुताबिक चीजें मंगाई जाती है। जिस कारण आरोपी तक पहुंच पाना मुश्किल हो जाता है। रिया जिस ड्रग पैडलर से ड्रग्स ले रही थीं वो इसी डार्कनेट के जरिए सप्लाई कर रहा था। डार्कनेट के जरिए विदेशों से ड्रग्स मंगा लिया जाता है। बता दें कि पूरी दुनिया में सिर्फ 4 प्रतिशत लोग ही इंटरनेट के स्पेस का इस्तेमाल करते हैं बाकि 94 प्रतिशत स्पेस डार्कने में यूज किया जाता है।

बता दें कि सुशांत केस में सामने आए ड्रग एंगल के बाद से सीबीआई और ईडी के अलावा अब NCB भी इस मामले में जांच में जुट गई है। ड्रग रैकेट पर एनसीबी अपनी एक लिस्ट बनाई है जिसमें टॉप 20 स्टार्स के भी नाम हैं। मुंबई में चल रहे हैं इस ड्रग रैकेट के पीछे की गुत्थी भी सुलझाने पर ध्यान दिया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग