1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे रोते बिलखते पहुंची उनके घर, वीडियो में देखिए कैसे संभालती नजर आई मां

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) के निधन से सेलेब्स से लेकर फैंस सभी सदमे में हैं। इसी बीच सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे रोते बिलखते उनके बांद्रा वाले फ्लैट में (Ankita Reached Sushant home) पहुंची।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jun 16, 2020

Ankita Lokhande reached Sushant Singh Rajput home to meet his family

Ankita Lokhande reached Sushant Singh Rajput home to meet his family

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) के निधन से सेलेब्स से लेकर फैंस सभी सदमे में हैं। सुशांत की आत्महत्या पर हर कोई सवाल उठाता (Questions on Sushant Suicide) दिख रहा है, किसी के लिए भी इस घटना पर यकीन कर पाना मुश्किल है। इसी बीच कंगना रनौत और कुछ सेलिब्रिटीज़ ने बॉलीवुड में फैले भाई-भतीजावाद को सुशांत की मौत का जिम्मेदार (Kangana exposed bollywood on Sushant suicide) बताया था। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे (Sushant ex-girlfriend Ankita Lokhande) के एक पोस्ट को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे थे। इसी बीच अब सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे रोते बिलखते उनके बांद्रा वाले फ्लैट में (Ankita Reached Sushant home) पहुंची हैं। इसी घर में सुशांत ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।

अंकिता के कुछ फोटोज़ और वीडियोज (Ankita Videos at Sushant home) सामने आ रहे हैं जिसमें वो अपनी मां और सुशांत के बेहद करीबी दोस्त संदीप सिंह (Sandeep Singh) के साथ उनके घर जाते हुए दिखाई दे रही हैं। अंकिता जैसे ही सुशांत के घर में एंट्री करती हैं उनका रो-रोकर (Ankita cried at Sushant home) बुरा हाल हो जाता है। अंदर जाते ही वो खुद को संभालने के लिए एक दीवार पकड़ लेती हैं। इस दौरान मीडिया रिपोटर्स ने उनसे बात भी करनी चाही लेकिन उस वक्त भी कुछ कहने की हालत में नहीं थी, बस लगातार रोती जा रही थीं। जानकारी के मुताबिक, अंकिता सुशांत के घर उनके परिवार से मिलने गई थीं (Ankita meet Sushant family) लेकिन इस दौरान वो खुद भी बेसुध दिखाई दीं। सुशांत के घर से लौटते वक्त मीडिया ने उनसे कुछ पूछना चाहा लेकिन वो कुछ भी कहने की हालत में नहीं दिखाई दीं।

इससे पहले पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस प्रार्थना ने बताया था कि अंकिता इस वक्त सुशांत के बारे में कोई बात भी नहीं करना चाहती है। उसने मुझसे कहा कि तुम मुझे अभी कुछ भी मत बताओ, अगर मैंने सुशांत का आखिरी फोटो देख लिया तो पता नहीं मैं क्या कर बैठूंगी। मैंने सुशांत को ऐसे कभी नहीं देखा, उसकी ये हालत नहीं देख पाऊंगी (Ankita devastated after Sushant Death)। प्रार्थना ने बताया कि अंकिता को जब से सुशांत के बारे में पता चला है उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) से करीब आए अंकिता और सुशांत 6 साल तक रिलेशनशिप (Sushant Ankita relationship) में रहे थे, दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन किसी कारण अलग हो गए।