6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पैरेंट्स ने लिखी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को चिट्ठी, कहा – ‘ऐक्शन लें वरना आत्महत्या कर लेंगे’

दिशा सालियान के पैरंट्स ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे पर सख्त ऐक्शन लेने की मांग की है। दिशा के पैरंट्स का आरोप है कि उनकी बेटी के निधन पर राजनीति की जा रही है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 25, 2022

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पैरेंट्स ने लिखी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को चिट्ठी, कहा - 'ऐक्शन लें वरना आत्महत्या कर लेंगे'

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पैरेंट्स ने लिखी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को चिट्ठी, कहा - 'ऐक्शन लें वरना आत्महत्या कर लेंगे'

28 साल की दिशा सालियान ने 8 जून 2020 को मुंबई के मालाड स्थित एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। दिशा की मौत के 6 दिनों के बाद ही बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान के माता-पिता ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर उनसे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

दिशा सालियान की मौत मुंबई के मलाड इलाके की एक मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग से गिरकर हो गई थी। पुलिस की जांच में इसे आत्महत्या बताया गया था और दिशा का परिवार भी इसे सूइसाइड ही मानता है। हालांकि उनकी मौत पर पॉलिटिक्स बंद होने का नाम नहीं ले रही है जिसके बाद दिशा के पैरंट्स ने भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को चिट्ठी लिखी है।

दरअसल, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के परिवार ने एक पत्र में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए आरोप लगाया कि उनकी बेटी की मौत का राजनीतिकरण किया जा रहा है।

राष्ट्रपति को दिए गए पत्र के अनुसार, दिशा के पिता ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे उनकी बेटी की मौत का राजनीतिकरण कर रहें हैं। 'हम आपसे अनुरोध करते हैं कि अधिकारियों को उचित कदम उठाने के लिए कहा जाए ताकि न्याय हो सके, वरना वह आत्महत्या कर लेंगे'।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके एमएलए बेटे नितेश राणे के खिलाफ दिशा सालियान की मां ने इससे पहले पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि ये दोनों उनकी बेटी की मौत के बारे में गलत बातें फैला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय से नहीं टूटता रिश्ता अगर उस दिन विवेक ओबेरॉय नहीं करते वो गलती, कह दी थी ये बात

बता दें कि, नारायण राणे ने एक सनसनीखेज दावा किया था कि दिशा सालियान के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई लेकिन सालियान के माता-पिता ने इससे इनकार किया। और अब दिशा के परिवार ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से पिता-पुत्र पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें: विदेश में जाकर लुट गये थे ये सेलेब्स, किसी का लगेज हुआ गायब तो किसी की काट ली गई जेब