
sushant singh
नितेश तिवारी निर्देशित 'छिछोरे' की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म में पहली बार सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर साथ नजर आएंगे। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म ठीक चार महीने बाद यानी 30 अगस्त को रिलीज होगी। इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए दी है।
'छिछोरे' के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के रिलीज की उल्टी गिनती शुरू करते हुए एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में फिल्म की लीड जोड़ी श्रद्धा और सुशांत के साथ अन्य अभिनेता फिल्म के लिए एक साथ तैयारी करते हुए नजर आ रहे है।
निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक नितेश तिवारी भी इस वीडियो का एक हिस्सा है। इससे पहले निर्माता पहले ही स्टारकास्ट के कैरेक्टर्स के नाम का खुलासा कर चुके हैं। इसके अलावा सुशांत फिल्म 'दिल बेचारा' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में सुशांत के अपोजिट संजना सांघी नजर आएंगी। संजना इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है।
Published on:
30 Apr 2019 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
