22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput की बहन ने किया दावा, पंखे और बेड के बीच का फासला देख समझ गई थी कि ये सुसाइड नहीं, साजिश है

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भले ही आज इस दुनिया में न हों, लेकिन उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी। सुशांत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर पर मृत पाए गए थे। इस मामले की अभी जांच चल रही है। इन सबके बीच दिवंगत एक्टर की बहन प्रियंका सिंह ने एक इंटरव्यू में ये दावा किया है कि उनका भाई सुसाइड नहीं कर सकता है। ये सुनकर सब हैरान हैं।

3 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jul 14, 2022

sushant singh rajput sister priyanka singh says my brother can not commit suicide

sushant singh rajput sister priyanka singh says my brother can not commit suicide

हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने बताया कि पहली बार भाई का कमरा, पंखा और बेड की हाइट देखी, तभी समझ गई थीं कि उसने आत्महत्या नहीं की है। प्रियंका का यह भी कहना है कि सुशांत का निधन एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो अपने भाई को अच्छी तरह से जानती हैं, वो सुसाइड कर ही नहीं सकता। उन्होंने ये भी कहा कि वो एक क्रिमिनल वकील हैं और जैसे ही उन्होंने अपने भाई का कमरा, पंखा और बेड की हाइट देखी, वो समझ गईं कि इतनी हाइट से सुसाइड हो ही नहीं सकता है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सुशांत की डेड बॉडी देखकर शंका हुई थी।

उन्होंने कहा कि Sushant Singh Rajput की मौत के बाद उसके भाई के घर को बदल दिया गया था। यहां तक कि उसकी मौत के बाद उसकी हाइट को भी गलत बताया गया। इंटरव्यू में वो कहती हैं, 'उस दिन जो हुआ, वो तो पूरी दुनिया देख रही है। जो पुलिस थी वहां पर, वो तो पिकनिक स्पॉट बना हुआ था। जब मैं वहां पहुंची रात को तो एक पीले रंग का टेप लगा हुआ था, जिसका मतलब है कि कोई वहां पर नहीं जा सकता। उस चीज को हटने में 7 से 9 दिन लगे और मैं वही थी।'

सुशांत की बहन आगे कहती हैं, 'जब वो दरवाजा खुला, जब एजेंसी ने मुंबई पुलिस ने बोला कि अब आप जा सकते हैं, मैं उस रूम में पहली बार गई। मेरे भाई का घर चेंज किया गया था। मैं एक क्रिमिनल वकील हूं, मैंने बहुत सारे केस देखे हैं। मैंने फोटोज देखी हैं। जब कोई सुसाइड करता है तो आंखें बाहर आ जाती हैं या तो जुबान बाहर आ जाती है। बॉडी से पता लग जाता है कि क्या हुआ था।'

प्रियंका ने कहा, 'जब मैं कमरे में गई तो मैंने वो छत देखी और फिर बेड देखा। इस बारे में ज्यादा सोचे बिना ही मैं झट से समझ गई नहीं, मेरा भाई कभी ऐसी जगह से लटक ही नहीं सकता। दोनों (बेड और फॉल सीलिंग) के बीच कोई दूरी नहीं थी। वो कह रहे थे कि कोई कपड़ा भी था। उसकी लेंथ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पॉसिबल ही नहीं था। बेड और पंखे के बीच उतनी भी हाइट नहीं थी, जितनी सुशांत की थी। उस दिन उसकी हाइट भी बदल दी गई थी। 6 फीट 183 सेंटीमीटर से कुछ और 5'10 या इससे भी कम। जब मैंने पहली बार क्राइम सीन देखा, मैंने कहा कि ये हो ही नहीं सकता।'

प्रियंका सिंह ने बताया कि उन्होंने तीन दिन पहले सीबीआई में जांच अधिकारियों को पत्र लिखकर अपने भाई की मौत की जांच की स्थिति पर प्रतिक्रिया भी मांगी थी, लेकिन अभी तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है।

सुशांत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर पर मृत पाए गए थे। सीबीआई उनकी मौत से संबंधित मामले की जांच कर रही है। उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( Narcotics Control Bureau) ने भी मामले में अलग-अलग जांच शुरू कर दी। सितंबर 2020 में सुशांत की प्रेमिका रिया को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था । वहीं लगभग एक महीने जेल में रहने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दावा किया है कि रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शोविक चक्रवर्ती समेत बाकी आरोपियों से कई बार गांजा लिया था और उन्होंने इसे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को भी दिया।

एनसीबी ने एनडीपीएस कोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में 35 आरोपियों के खिलाफ मसौदा आरोप दाखिल किया था, जिसकी सुनवाई गत मंगलवार को हुई। इन सभी पर सुशांत सिंह के लिए ड्रग्स खरीदने और तस्करी करने का आरोप लगया गया है।