29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुब्रमण्यन स्वामी का आरोप- Sushant Singh Rajput ने मरने से पहले दुबई के ड्रग डीलर से की थी बात, मौत के दिन क्यों आया था मिलने

स्वामी एक नए आरोप के साथ सामने आए हैं। सुशांत की हत्या में अंडरवर्ल्ड का हाथ हो सकता है

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Aug 25, 2020

CBI Probe In Sushant Singh Rajput Case

CBI Probe In Sushant Singh Rajput Case

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (CBI Probe In Sushant Singh Rajput Case) के केस में अब सीबीआई (CBI probe into Sushant case) के हाथ केस चले जाने के बाद लगातार नए खुलासे सामने आ रहे है। जो काफी हैरान करने वाले साबित हो रहे है। इसी के बीच अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी (BJP leader Subramanian Swamy)ने भी एक खुलासा करके सबको आश्चर्य में डाल दिया है ऐसा पहली बार नही है जब स्वामी ने ऐसा खुलासा पहली बार किया हो, इससे पहले भी वो सुशांत केस मामले पर काफी बढ़-चढ़कर बोलते आए हैं उनका आरोप है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या की गई है। स्वामी पहले भी कई तरह के आरोप लगा चुके हैं उन्होनें तो यह तक माना है कि सुशांत की हत्या में अंडरवर्ल्ड का हाथ हो सकता है। इसके साथ ही स्वामी जी एक नए आरोप के साथ सामने आए हैं।

बीजेपी सांसद स्वामी ने दावा करते हुए सोशल मीडिया पर सवाल उठाया है कि आखिर सुशांत (Dubai drug dealer)की मौत के दिन उनसे दुबई का एक ड्रग डीलर अयाश खान मिलने के लिए क्यों आया था। दोनों के बीच ऐसी क्या बात हुई जिसके बाद सुशांत को आत्हत्या करना पड़ा। स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत की बात करते हुए श्रीदेवी(sridevi death) के मामले का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'सुनंदा पुष्कर के केस में सबसे अहम बात यह थी कि पोस्टमॉर्टम में उनके पेट में एम्स के डॉक्टरों को क्या मिला। लेकिन श्रीदेवी या सुशांत के मामले ऐसा क्यों नहीं हुआ। सुशांत के केस में एक दुबई का ड्रग डीलर आयश खान सुशांत के मर्डर के दिन उनसे मिलने आया था, क्यों?'

बता दें कि सुब्रमण्यन स्वामी(Subramanian Swamy) इस तरह के उठाने के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत की हत्या को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई अब सुशांत के केस की जांच हर ऐंगल से कर रही है। अब सीबीआई को भी सुशांत के केस में ड्रग्स की बू आने लगी है। और इस बात का पता लगाने के लिए वो सारी डीटेल्स की जांच करने में जुट गई है।