
Sushant singh Rajpoot and Kriti sanon
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अफेयर पहले टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ रहा। दोनों की बात शादी तक भी पहुंच गई थी लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हुई और दोनों अलग हो गए। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के अफेयर के चर्चे अभिनेत्री कृति सेनन के साथ रहे। अब नई खबर आ रही है कि सुशांत सिंह अब कृति सेनन की बहन के साथ रोमांस करेंगे। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत को हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' के लिए कास्ट कर लिया गया है।
फिल्म का लीड हीरो तो फाइनल हो गया लेकिन फिल्म की हिरोइन फाइनल होना अभी शेष है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के मेकर्स को किसी नए चेहरे की तलाश है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार इस फिल्म के लिए कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन इस फिल्म में सुशांत सिंह के ओपोजिट नजर आ सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो सुशांत सिंह इस फिल्म में अपनी गर्लफ्रेंड की बहन के साथ ही रोमांस करते नजर आएंगे। खबरों के अनुसार नुपुर इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती है।
बता दें कि इस फिल्म को मुकेश छाबरा डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही सुशांत सिंह एक अन्य फिल्म में भी नजर आएंगे, जिसका नाम है 'केदारनाथ'। बता दें कि इस फिल्म से अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। सैफ अली खान अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म को लेकर काफी डरे हुए हैं। एक बातचीत के दौरान सैफ ने बताया था कि उनकी बेटी की डेब्यू फिल्म को लेकर काफी सपने हैं। इसलिए वे सारा की डेब्यू फिल्म को लेकर काफी डरे हुए हैं। सैफ अली खान का कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे यह फिल्म सारा की नहीं बल्कि उनकी खुद की डेब्यू फिल्म है।
Published on:
28 Jan 2018 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
