8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हनीमून पर ऐसा क्या हुआ जो राजीव- चारू के रिश्ते में आई दरार! इंस्टाग्राम पर किया अनफॅालो, बदल दी तस्वीरें

राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा (Charu Asopa) को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 01, 2019

rajeev sen and charu asopa

rajeev sen and charu asopa

बॉलीवुड की पॅापुलर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) ने हाल में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा से शादी की है। लेकिन शादी के 2 महीने बाद ही दोनों को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। कुछ वक्त से ये जोड़ा हनीमून पर था और अब खबर है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है।

राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा (Charu Asopa) ने बीती 16 जून को गोवा में एक-दूसरे के साथ 7 फेरे लिए थे। इस वेडिंग सेरेमनी से सामने आने वाली तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं।

हालांकि अब सुनने में आ रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके साथ-साथ अपनी कपल प्रोफाइल को भी सोलो पिक्चर के साथ बदल दिया है।

इसी के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर भी एक चौंकाने वाला पोस्ट किया है, जिसके बाद उनके फैंस लगातार यह पूछ रहे हैं कि क्या उनकी मैरिटल लाइफ ठीक चल रही है ? चारू (Charu Asopa) ने अपनो पोस्ट में लिखा है, 'चुप तो जिंदगी चल रही थी लाजवाब, खामोशियां बोलने लगी तो बवाल हो गया।' चारू (Charu Asopa) ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा है, 'हम लबों से कह न पाए हाल-ए-दिल कभी, और वो समझे नहीं ये खामोशी क्या चीज है...।' गौरतलब है कि चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) हनीमून पर थाईलैंड गए थे, जहां से दोनों तस्वीरें शेयर कर रहे थे।