ये कीमती चीज कभी गिफ्ट में लेना पसंद नहीं करती हैं सुष्मिता सेन, महिलाओं को खुद से खरीदने की देती हैं सलाह
Published: Oct 17, 2021 07:31:34 pm
सुष्मिता सेन का कहना है कि महिलाओं को अपने लिए ये चीज खुद से खरीदनी चाहिए। सुष्मिता का कहना है कि वो भी अपने लिये अपने ब्वॉयफ्रेंड को नहीं खरीदने देतीं है।


Sushmita Sen
नई दिल्ली: अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लाखों करोड़ों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की कुछ अलग ही बात और अंदाज है। उनकी हर बात और विचार लोगों से बिलकुल अलग होते हैं। अभी हाल में उन्होंने जीस बात का खुसाला किया है, वो एक नार्मल लड़की कभी सोच ही नहीं सकती हैं। तो आइए आपको बताते हैं कौन सी है वो बात।