
नई दिल्ली। बी-टाउन की फेमस एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)और उनके पार्टनर रोहमन शॉल(Rohman Shawl) के शादी की खबरों को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं, दोनों काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं, सोशल मीडिया पर समय समय पर दोनों की तस्वीरों भी देखने को मिलती रहती हैं, पर जब बक्स शादी की होती है तो दोनों चुप्पी साध लेते हैं। ऐसे ही एक फैन ने खुलकर सुष्मिता सेन से सवाल पूछा तो एक्ट्रेस सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) जवाब देने की बजाय सवाल अपने बॉयफ्रेंड रोहमन की तरफ उछाल दिया।
View this post on InstagramA post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on
ये वाकया उस वक़्त का है जकब सुष्मिता, रोहमन, रिने और एलिशा इंस्टाग्राम पर एक साथ लाइव थे। उस दौरान फैन्स सुस से सवाल कर रहे थे और सुष्मिता धड़ल्ले से जवाब दे रहीं थीं, सवाल-जवाब के क्रम में एक फैन ने सुष्मिता से सीधे पूछा कि वह रोहमन के कब तक शादी कर रही हैं? इस सवाल से सभी कुछ पल के लिए रुके पर सुष्मिता ने हंसते हुए सवाल रोहमन की तरफ बढ़ा दिया।
सुष्मिता ने बड़ी सहजता से सवाल पर रिएक्ट करते हुए रोहमन की तरफ देख कर कहा, "ये सवाल तुम्हारे लिए है." इसके बाद जवाब रोहमन को देना था, रोहमन ने सुष्मिता की ओर देखकर कहा कि "जब भी ये हां कह दें मैं शादी के लिए तैयार हूं"। इस दौरान जो भी इनकी लाइव डिस्कशन देख रहा था इनका मुरीद हो गया। लॉकडाउन के दौरान सुष्मिता ने लाइव होते ही एक दिलचस्प किस्सा सुनाई जो सबको पसंद आया था।
Updated on:
15 Apr 2020 03:52 pm
Published on:
15 Apr 2020 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
