
sushmita sen to work in movie play a police officer role
बॅालीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुई थीं। लेकिन अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुष्मिता जल्द ही एक फिल्म में नजर आ सकती हैं। जी हां, सुष्मिता सेन आखिरी बार साल 2010 में अक्षय खन्ना और अनिल कपूर की फिल्म ‘नो प्रॉब्लम’ में नजर आई थी। खबरों की मानें तो मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता ने अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। खास बात यह है कि वह अपनी आने वाली फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा सकती हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता सेन ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि इन दिनों वह फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं और सही किरदार का इंतजार कर रही हैं। पर डीएनए की खबर के अनुसार सुष्मिता सेन ने एक प्रोजेक्ट फाइनल कर लिया है। इस फिल्म की शूटिंग वह इसी साल के अंत तक शुरू कर सकती हैं।
डीएनए की सूचना के अनुसार, ‘सुष्मिता सेन को एक फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। इस स्मॉल टाउन स्टोरी में सुष्मिता का किरदार ही मेन लीड में होगा। मध्यप्रदेश को बैकड्रॉप में रखते हुए यह एक क्राइम बेस्ड ड्रामा होगा, जिसमें सुष्मिता सेन पुलिस आॅफिसर का किरदार निभाएंगी। सुष्मिता सेन ने फिल्म का नैरेशन सुनने के बाद अपनी ओर से भी कुछ इनपुट्स दिए हैं। इसके बाद मेकर्स ने स्क्रिप्ट में कुछ जरूरी बदलाव करने का फैसला लिया है और जैसे ही स्क्रिप्ट लॉक होगी, फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।’
फिलहाल फिल्म को लेकर आॅफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है इसलिए इस खबर पर मौहर नहीं लगाई जा सकती ,पर अगर ये खबर सही साबित होती है तो आने वाले वक्त में हम सुष्मिता को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।
Published on:
02 Sept 2018 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
