27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुष्मिता सेन ने 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन के लिए लिखा प्यारा मैसेज, कहा- भगवान का बेस्ट तोहफा

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने लिखा ब्वॉयफ्रेंड रोहमन के लिए प्यारा मैसेज रोहमन (Rohman Shawl) के बर्थडे पर सुष्मिता ने शेयर किया रोमांटिक पोस्ट रोहमन को बताया भगवान का बेस्ट तोहफा

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jan 04, 2020

838183-sushmita.jpg

Sushmita Sen and Rohman Shawl

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात करती हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी पोस्ट भी करती रहती हैं। सुष्मिता के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) भी उनके लिए खुलकर पोस्ट करते हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अपना प्यार ज़ाहिर करते रहते हैं। अब हाल ही में सुष्मिता सेन ने रोहमन के बर्थडे पर एक प्यार भरा मैसेज लिखा है। दरअसल, उन्होंने ये पोस्ट रोहमन के बर्थडे पर किया जिसमें उन्होंने कई बाते लिखीं। सुष्मिता ने रोहमन की बहुत सारी फोटोज़ शेयर की हैं। सुष्मिता की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और रोहमन शॉल (Rohman Shawl) एक दूसरे को लगभग 2 साल से डेट कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद भी आती है। रोहमन सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं लेकिन दोनों की बॉडिंग देखते ही बनती है। सुष्मिता ने लिखा- हैप्पी बर्थड़े बाबुश...भगवान तुम्हें वो सब दे जो तुम डिजर्व करते हो। मुझे तुम पर बहुत गर्व है। तुम मेरी लाइफ के रोहमांस हो और भगवान का दिया बेस्ट गिफ्ट हो। तुम्हें ये 3 एंजेल्स बहुत प्यार करती हैैं और करती रहेंगी।

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- हमे आपकी शादी का इंतज़ार है, आप दोनों साथ बहुत अच्छे लगते हैं। बता दें कि इसके अलावा सुष्मिता अक्सर अपने फिटनेस वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं। हाल ही में सुष्मिता ने फिल्मों में वापसी करने की जानकारी भी दी थी। सुष्मिता लगभग 10 सालों से फिल्मों से दूर हैं।