28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इरफान खान के परिवार के सपोर्ट में आया बॉलीवुड, सुतपा सिकदर ने पोस्ट पर आए ये रिएक्शन

परिणीति चोपड़ा ने लिखा कि यह एक महिला की ताकत का सही अर्थ है। और भी अधिक सम्मान, और सुतापा को अधिक प्यार।

2 min read
Google source verification
sutapa sikdar irrfan khan

sutapa sikdar irrfan khan

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का लंबी बीमारी के बाद 29 अप्रेल को निधन हो गया। इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सभी कलाकार इरफान खान के निधन से दुखी हुए, साथ ही एक्टर के परिवार के लिए भी दुआ मांगी। इसके बाद उनकी पत्नी सुतपा सिकदर ने एक पोस्ट लिखी थी, जिसे लेकर बॉलीवुड उनके सपोर्ट में आ गया है, और उनकी हिम्मत की सराहना कर रहा है। सुतपा सिकदर ने पोस्ट लिखा कहा था कि उन्होंने कुछ नहीं खोया बल्कि हासिल किया है। इस पर बॉलीवुड गलियारे से भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं।

सुतपा सिकदर के मैसेज पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया कि आपके बयान ने मुझे और बहुतों को स्वस्थ करने का काम किया है... हम इस दुःख में एक हो गए... और अब हम एक साथ मुस्कुराएंगे ... जब हम सुंदर रात रानी की खुशबू में सांस लेंगे। सुतपा मैम आपकी आभारी हूं।

परिणीति चोपड़ा ने लिखा कि यह एक महिला की ताकत का सही अर्थ है। और भी अधिक सम्मान, और सुतापा को अधिक प्यार। वहीं तिल्लोतामा शोम ने लिखा कि सुतापा सच में, तुम कुछ और हो। यदि वह महासागर है, तो आप आकाश से ऊपर हैं। समय निकालने के लिए, हमें सांत्वना देने के लिए धन्यवाद।

सुतपा सिकदर में कहा था कि मैं इसे एक पारिवारिक बयान के रूप में कैसे लिख सकती हूं जब पूरी दुनिया इसे व्यक्तिगत क्षति के रूप में ले रही है? जब लाखों लोग इस समय हमारे साथ दुखी हो रहे हैं तो मैं अकेला कैसे महसूस कर सकती हूं? मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि यह कोई खोना नहीं, पाना है। यह उन चीजों को पाना है, जो उन्होंने हमें सिखाया था, और अब हम अंतत: इसे लागू करना और विकसित करना शुरू करेंगे।