scriptswara bhaskar get death threats in a letter after salman khan | एक्ट्रेस Swara Bhasker को मिली जान से मारने की धमकी, चिट्ठी में लिखा-'मर्यादा में रहो वरना जनाजे उठेंगे' | Patrika News

एक्ट्रेस Swara Bhasker को मिली जान से मारने की धमकी, चिट्ठी में लिखा-'मर्यादा में रहो वरना जनाजे उठेंगे'

locationनई दिल्लीPublished: Jun 30, 2022 10:04:08 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) को जान से मारने की धमकी मिली है। अदाकारा को यह धमकी एक खत के जरिए मिली है। यह पत्र एक्ट्रेस के मुंबई के वर्सोवा स्थित घर पर भेजा गया। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

swara bhaskar get death threats in a letter after salman khan
swara bhaskar get death threats in a letter after salman khan
स्वरा को मिली चिट्ठी में भेजने वाले के नाम की जगह देश का नौजवान लिखा है। अभिनेत्री को चेतावनी दी गई है कि कि अपनी भाषा को मर्यादा में रखो। वीर सावरकर का अपमान करना बंद करो और सिर्फ अपनी फिल्मों पर ध्यान दो। इस देश का नौजवान। आराम से अपनी फिल्म बनाओ वरना जनाजे उठेंगे। स्वरा ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.