'शर्म की बात है हिंदी फिल्मों से पैसा कमाने के बाद भी हिंदी नहीं आती', Sona Mohapatra हिंदी न बोल पाने वालों पर भड़की
Thank you for your leadership @OfficeofUT U were unbiased & a responsible Leader of the State, transparent, communicative & assuring during COVID-19 crisis. Ur conduct turned critics like me into admirers. Work of Maha adm under u has been laudable. Go long & go strong. ✊🏽✨
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 29, 2022
Per tweet आपकी चार्ज कितना?https://t.co/CshsEmvSXE— Rajib Nanda 🇮🇳 (@rajib_nanda) June 29, 2022
I bet she can’t even name a single “work” project that this Maha Adminstration has accomplished. Because there are NONE!— The Poll Lady (@ThePollLady) June 29, 2022
Lol posted the below few hours back, completely agree on paid n boot lickers of Bollywood !! https://t.co/27G964sgty— Sachin Khunger (@SachinKhunger) June 29, 2022
kisko bhav de diya sir! isko yahi reaction to chahiye !
Ab dekhna ye or iske troll Gurge , Nanga Nachna Shuru ho jayegen .
Sir ye log bahut hi gire hue hain,Mat do inn logon ko bhav— Daaku (@rofl_Jagira) June 29, 2022
स्वरा के इस ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब देते हुए लिखा है कि ‘मूल रूप से, उद्धव ठाकरे सांप्रदायिक-संघर्ष समर्थकों के पेड बॉलीवुडिया ब्रांड एंबेसडर तब तक आलोचक थे, जब तक वे हिंदुओं के पक्ष में थे, जिस दिन वे हिंदू विरोधी और तुष्टिकरण करने वाले बन गए तो उनके प्रशंसक हो गए. पैसा बॉलीवुडियों को किसी भी धुन पर थिरकने पर मजबूर कर सकता है’. वहीं निर्देशक के इस ट्वीट पर यूजर्स के जवाबों की भी लाइन लगी हुई है. जहां कुछ यूजर्स उनके पक्ष में बात कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स स्वार का पक्ष ले रहे हैं.
Basically, paid Bollywoodiya brand ambassadors of UT communal-conflict enablers were critics as long as he was on the side of Hindus. The day he became anti-Hindu and an appeaser, they turned admirers. Money can make Bollywoodiyas dance to any tune. https://t.co/fV0xX7Yks8
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 29, 2022
ऐसे में एक यूजर ने लिखा ‘उनके दो वरिष्ठ मंत्री भ्रष्टाचार और रंगदारी के आरोप में जेल में हैं'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘अगर कल उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ आ जाते हैं तो उम्मीद है कि आप फिर भी उन्हें समर्थन देती रहेंगी’. एक और यूजर ने लिखा कि ‘बताओ आज शिवसेना इनके लिए कितनी पवित्र हो गयी है’. एक अन्य यूजर लिखता है कि ‘मैडम इतना झूठ बोलेंगी तो आप या कांग्रेस से आपको चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिल जाएगा’. बता दें कि उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव पर अपने संबोधन क दौरान इस्तीफा देने का ऐलान किया था.