18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदनान सामी को पद्मश्री देने पर भड़कीं स्वरा भास्कर, कहा- ‘हमें गालियां दो, चप्‍पल मारो’

Adnan Sami पर भड़कीं Swara Bhaskar मोदी सरकार पर भी बोला हमला

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Feb 03, 2020

swara_bhaskar_remark_aginst_padma_shri_for_adnan_sami.jpg

नई दिल्ली। देश में CAA आने के बाद स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) लगातार केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रही हैं। अब उन्होंने अदनान सामी ( Adnan Sami) को पद्मश्री ( Padma Shri) पुरस्कार दिये जाने की घोषणा को लेकर निशाना साधा है।स्वरा ने कहा मोदी सरकार ने पहले तो सामी को भारतीय नागरिकता दी उसके बाद उन्हें पद्मश्री के लिये भी चुन लिया।इस बात तो ये साफ है कि देश में शरणार्थियों को नागरिकता देने और घुसपैठियों को पकड़ने की कानूनी प्रक्रिया पहले से वजूद में है।

तापसी पन्नू की थप्पड़ का ट्रेलर देख, महिला ने कहा-पति के खिलाफ दर्ज कराऊंगी मारपीट की F.I.R

दरअसल, स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को इंदौर में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हुई रैली में बुलाया गया था। इस रैली में स्वरा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यहां अदनान सामी को भी आड़े हाथ लिया। स्वरा ने कहा देश में शरणार्थियों को नागरिकता देने और घुसपैठियों को पकड़ने की कानूनी प्रक्रिया पहले से वजूद में है। सरकार ने इसी प्रक्रिया के तहत सामी को भारतीय नागरिकता दे दी और अब उन्हें पद्मश्री के लिये भी चुन लिया।


शहर में आयोजित ‘संविधान बचाओ, देश बचाओ’ रैली में स्वरा ने पाकिस्तानी मूल के भारतीय गायक अदनान सामी के पद्मश्री देने पर एतराज जताते हुए कहा कि ‘आप हमें गालियां दो, हम पर लाठियां चलाओ, हमें चप्पल मारो, हम पर आंसू गैस के गोले छोड़ो और पाकिस्तानी को पद्मश्री दे दो।उन्होंने आगे कहा- सरकार का इतने से मन नहीं भरता तो हमें हमें टुकड़े-टुकड़े गिरोह के सदस्य, एंटीनेशनल और पता नहीं क्या-क्या बकवास बताते रहते हैं।’

4 एयरलाइंस में बैन होने के बाद कुणाल कामरा ने शेयर किया ‘एयरपोर्ट लुक’, पहुंचे एयरपोर्ट

भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए स्वरा ने कहा- सरकार के दिमाग में घुसपैठिये घुस गये हैं। यही वजह है कि रकार को पाकिस्तान से एकतरफा प्यार हो गया है इन्हें हर जगह पाकिस्तानी दिखायी पड़ रहे हैं। मेरी नानी जितनी बार हनुमान चालीसा नहीं पढ़ती थीं, उससे ज्यादा तो यह सरकार पाकिस्तान का नाम जपती रहती है।’


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग