
Swara Bhaskar shared picture of reception with husband Fahad
Swara Bhaskar Shared Picture of Reception: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों उनकी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस पहले ही अपने बॉयफ्रेंड और समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज कर चुकी हैं और अब उन्होंने ट्रेडिशनल मैरिज कर बाकी फंक्शन्स भी कर लिए हैं। 12 मार्च से स्वरा के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो गए थे। इसके बाद कपल ने 13 मार्च 2023 को अपनी-अपनी परंपराओं का पालन करते हुए पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी की। वहीं 16 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन हुआ। अब स्वरा ने रिसेप्शन से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
स्वरा ने शेयर की रिसेप्शन की तस्वीर
स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। शादी की तैयारियों के समय से ही वे सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं। वहीं उन्होंने अब अपने रिसेप्शन की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "हैल्लो शौहर" लिखा है।
दिल्ली में किया गया वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन
इस तस्वीर में स्वरा हरे रंग के सूट में दिखाई दीं। वहीं फहाद ब्लू रंग के शेरवानी में दिखाई दिए। स्वरा और फहाद का दिल्ली के एयरफोर्स ऑडिटोरियम में ये वेडिंग रिसेप्शन फंक्शन किया गया। इसमें परिवार के अलावा, खास दोस्त और कुछ बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिरकत की।
यह भी पढ़ें: हल्दी के बाद स्वरा भास्कर के हाथों में लगी फहाद के नाम की मेहंदी, संगीत नाइट में ट्वीनिंग करता दिखा कपल
दा'वत-ए-वलीमा की चल रही तैयारी
फहाद राजनीति से ताल्लुक रखते हैं, तो इस वेडिंग रिसेप्शन में राजनीतिक से ताल्लुक रखने वाले मेहमानों का आना तो लाजमी ही था। वहीं, अब खबर है कि 19 मार्च को बरेली में नैनीताल रोड स्थित एक मैरिज हॉल में दा'वत-ए-वलीमा होगा, जिसकी तैयारियां चल रही हैं।
जनवरी में ही स्वरा ने कर ली थी शादी
बता दें 2019 में प्रोटेस्ट के दौरान स्वरा भास्कर की फहाद अहमद से मुलाकात हुई थी और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन इस बात की भनक किसी को भी नहीं लग पाई। 6 जनवरी को एक्ट्रेस ने फहाद संग रजिस्टर मैरिज की जिसके बाद फोटो के जरिए स्वरा ने खुलासा किया कि उन्होंने शादी कर ली है। इस सीक्रेट वेडिंग ने हर किसी को चौंका दिया था। लेकिन फहाद के साथ स्वरा की खूबसूरत जोड़ी को हर किसी ने खूब प्यार दिया।
यह भी पढ़ें: न निकाह.. न फेरे लिए एक दूसरे के हुए स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, साउथ इंडियन लुक में दुल्हन बनीं एक्ट्रेस
Published on:
16 Mar 2023 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
