'वे सम्मानीय नहीं, निंदनीय हैं, शर्मनाक', Paresh Rawal ने किया ट्वीट; तो लोगों ने पूछा - 'ये कोर्ट के लिए है या नूपुर शर्मा के लिए?'
She sounds like a vile person,
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 1, 2022
But blaming only #NupurSharma is a cop out- We all know the leaders who started it, fanned it, won elections off it & the ecosystem that kept it alive.
Hate is a 🔥 .. India 🇮🇳 Is burning in it now! Oh, also Hi @navikakumar @TimesNow having fun?
Nupur Sharma is a very small part of this communal politics. The real haters are the ideology of the RSS and the power-hungry politics of the BJP. The real leadership of the RSS BJP is the real culprit. Can the court do anything to them?— TARIKUL ISLAM (@Tarikul24158606) July 1, 2022
स्वरा ने आगे लिखती हैं कि 'इसे हवा दी, इससे चुनाव जीते. नफरत आग है और भारत इस आग में जल रहा है'. इतना ही नहीं स्वारा ने एक न्यूज चैनल के एंकर पर भी तंज सका है. एक न्यूज चैनल के प्राइम शो में नुपुर शर्मा ने बयान दिया था, जिसके एंकर पर तंज सकते हुए स्वरा लिखती हैं कि 'मजा आ रहा है ना?'. वहीं स्वरा के इस ट्वीट पर लोग अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'नुपुर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फौसला सुना दिया है कि अघोषित रूप से देश में शरिया लागू हो चुका क्या. क्या हिंदू अब बोल भी नहीं सकता?'.
आप वही है जो जूबैर के आपत्तिजनक ट्वीट के साथ खड़ी थी! आप उसी टीवी शो में तसलीम रहमानी द्वारा शिवलिंग पर की गई अभद्र टिप्पणी भूल गई!
— Sunil Khatik (@DrSunilKhatik) July 1, 2022
क्या आप उदयपुर की आतंकी घटना को सिर्फ नुपूर की टिप्पणी के चलते justify कर रही हैं?
Let us ban TV, TV debate, music, dance, so from now on navika has to rehearse debate n then go live and ensure no comments hurts swara favored community, thanks for the new India which is going Afghan, swara u yoo get ready yo be in tent— Sneha 🇮🇳 (@sneharaghunath9) July 1, 2022
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 'नूपुर शर्मा इस सांप्रदायिक राजनीति का बहुत छोटा हिस्सा हैं. असली नफरत करने वाले आरएसएस की विचारधारा और भाजपा की सत्ता की भूखी राजनीति हैं. आरएसएस भाजपा का असली नेतृत्व असली अपराधी है. क्या कोर्ट उनका कुछ कर सकता है?'. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि 'स्वरा के अनुसार आतंकवाद एक नौकरी है और आतंकवाद से लड़ने वाली बाकी दुनिया गलत है'. बता दें कि 1 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.