
Swara Bhakar
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाना जाता है। देश के करंट अफेयर्स पर उनके बयान आते हैं और चर्चा का विषय बन जाते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान हाल ही में उनका किया गया एक पोस्ट अब वायरल हो रहा है। कुछ लोगों ने उनको ट्रोल करने की कोशिश की और उम्मीद के मुताबिक एक्ट्रेस ने जबरदस्त पलटवार किया।
लोकसभा चुनाव के दौरान मुंबई में वोटिंग डे पर दो लोगों ने स्वरा भास्कर की मूवी 'वीरे दी वेडिंग' के एक सीन को लेकर वोट अपील की। ये एक 'प्लेसकार्ड' लिए हुए थे। इस पर लिखा था, 'इस चुनाव में स्वरा भास्कर की तरह ना करें। अपनी उंगली का इस्तेमाल समझदारी से करें। समझदारी से वोट करें।' हाथों में 'प्लेसकार्ड' लिए इनकी पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई।
जब स्वरा की नजरों में ये पोस्ट आई तो उन्होंने ट्रोलर्स को उन्हीं के अंदाज में करारा जवाब दिया। प्लेसकार्ड लिए लोगों की फोटो के साथ स्वरा ने लिखा, 'मेरे ट्रोलर्स फिर से कड़ी मेहनत कर रहे हैं, मेरा नाम पॉपुलर करने के लिए तपती गर्मी में पसीना बहा रहे हैं.... आप लोग कितने समर्पित और स्वीट हो!!! आप लोगों का मैं बुरा नहीं मानती, क्योंकि आपकी सोच सीमित है...लेकिन आप दोनों की कोशिश पर प्यार।'
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर बेगूसराय से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार के समर्थन में सभाएं कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी वह कन्हैया कुमार को सपोर्ट करने की अपील करती रहती हैं।
Published on:
30 Apr 2019 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
