26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नयनतारा पर विवादित टिप्पणी करने वाले राधा रवि पर भड़की स्वरा भास्कर, ट्वीट कर की ये मांग

स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर राधा रवि के विवादित बयान की आलोचना करते हुए तमिल फिल्म इंडस्ट्री से इसके खिलाफ....

2 min read
Google source verification
Nayanthara

Nayanthara

देशभर में यौन उत्पीड़न के खिलाफ चले #MeToo कैंपेन में कई बड़े नाम सामने आए। जिसमें से कुछ लोगों पर उचित कार्यवाही भी की गई। लेकिन इस कैपेंन का फिल्म इंडस्ट्री पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। हाल ही में साउथ के एक सीनियर एक्टर राधा रवि ने एक मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसकी बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कड़ी आलोचना की है।

स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर राधा रवि के विवादित बयान की आलोचना करते हुए तमिल फिल्म इंडस्ट्री से इसके खिलाफ कार्रवाई करने का अपील की है। राधा रवी के बयान की निंदा करते हुए स्वारा ने ट्वीटर पर लिखा- 'ये बीमारी लगातार बढ़ती ही जा रही हैं इस तरह की घटना ही हैं जो महिलाएं कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट कराती रहती हैं। अपने कॅरियर के लिए ऐसी कीमत देना अब बस बहुत हो गया..!

आपको बता दें कि शनिवार को रवि ने नयनतारा पर उनकी आगामी तमिल फिल्म कोलायूथिर कालम के ट्रेलर लांच के दौरान एक टिप्पणी की थी। एक तरफ जहाँ वो सोशल मीडिया पर ट्रोल किये जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ डीएमके ने भी उनके इस आचरण की वजह से उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। राधा रवि पहले भी महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं।