
नई दिल्ली: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर वॉर के साथ-साथ साउथ के एक्टर चिरंजीवी की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' भी रिलीज हुई थी। गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। फिल्म की पहले दिन की कमाई ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर को भी पीछे छोड़ दिया है।
बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहता के ट्वीट के मुताबिक 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' ने सभी वर्जन में कुल 65 करोड़ रुपये की कमाई की है । जबकि बात करें फिल्म वॉर की तो इसने पहले सभी वर्जन में 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी । 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' ने साउथ की फिल्म साहो को भी जबरदस्त टक्कर दी है ।
बता दें कि चिरंजीवी की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' को सुरेंद्र रेड्डी ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस फिल्म में आपको महानायक अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छा कलेक्शन किया है लेकिन फिल्म समीक्षकों का दिल जीतने में इस फिल्म उतनी सफलता नहीं मिली थी ।
Published on:
04 Oct 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
