
तापसी ने फिल्म में कई जगह पर भर-भर के बोल्ड सीन दिए हैं. साथ ही फिल्म में उनका अंदाज और लुक कई जगह पर काफी बोल्ड नजर आया है. प्यार से शुरूआत करती ये फिल्म तब सीरीयस हो जाती है जब तापसी को अपने देवर से प्यार में पड़ जाती है और उनके साथ इंटिमेट तक हो जाती है और इस बात का पता उनके पति का किरदार निभा रहे विक्रांत मैसी को पता चलता है. इसके बाद फिल्म में इतने ट्विस्ट आते हैं कि फिल्म को आखिर तक देखने की उत्सुकता तेजी से बढ़ जाती है. तापसी किसके मर्डर में फंसती हैं और आखिर में तापसी कैसे इस केस से निकलती हैं ये भी एक बड़ा ट्विस्ट होता है.
सपना चौधरी अपने देसी अवतार से जीत रहीं फैंस का दिल, खेतों में दुपट्टा लहराती नजर आ रहीं डांसर

शादी में हुए मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का काम नवाजुद्दीन सिद्दकी को मिलता है, जो हर एक चीज पर अपनी नजर बारीकी से रखता है. साथ ही वो राधिका के लिए एक सॉफ्ट कार्नर भी रखता है और एक के बाद एक मर्डर में कई बार शक की सुई राधिका पर भी जाती है. हवेली में हुई हत्या में पॉलिटिकल कनेक्शन भी होता है और नवाज इस दबाव को झेलते हुए कैसे केस की गुत्थी सुलाझाते हैं ये बहुत दिलचस्प है. फिल्म में एक के बाद एक नए राज खुलते जाते हैं और अंत में जो सच सामने आता है उसे सुनकर सभी दंग रह जाते हैं.