
soorma trailer
बॅालीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की फिल्म ‘सूरमा’ का ट्रेलर जारी हो चुका है। इस फिल्म की कहानी इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है। निर्माता सोनी पिक्चर नेटवर्क इंडिया, दीपक सिंह और चित्रांगदा सिंह की यह फिल्म 13 जुलाई को रिलीज होगी। सूरमा का ट्रेलर देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए हैं।
जैसा की ट्रेलर में देखा जा सकता है इस फिल्म में संदीप के हॅाकी प्लेयर बनने का पूरा सफर दिखाया है। उनके जीवन में किस तरह हॅाकी खेलने का सफर शुरू हुआ। किस तरह उन्होंने भारत की हॅाकी टीम में अपनी जगह बनाई। लेकिन अचानक गोली लगने के कारण उनकी कमर के नीचे का हिस्सा काम करना बंद कर देता है। इसके बाद जब पूरी दुनिया यह सोचती है कि अब संदीप कभी नहीं खेल पाएंगे। तभी संदीप सभी को चौंका देते हैं और दो साल के बाद मैदान पर वापसी करते हैं और टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ हॉकी मैच में शानदार जीत दिलाते हैं। संदीप को दुनिया का सबसे खतरनाक ‘ड्रैग-फ्लिकर’ माना जाता है। जिसकी ड्रैग की स्पीज लगभग 145 किमी प्रति घंटा है। इसी शानदार स्पीड के कारण उन्हें ‘फ्लिकर स्पीड’ के नाम से भी जाना जाता है।
जीत, हार और जीवन से संघर्ष पर बनी ‘सूरमा’ लोगों की आस को और बढ़ा रही है। ट्रेलर में जिस तरह फिल्म दिखाई दी है इससे तो लगता है कि यह फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर आकर धमाल मचा देगी। ट्रेलर को अबतक41 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
तापसी पन्नू का कॅरियर
गौरतलब है कि हाल में तापसी पन्नू फिल्म 'दिल जंगली' और 'जुड़वा 2' में दिखाई दी थीं। अब वह अभिषेक बच्चन के साथ अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में नजर आने वाली हैं। इसी के साथ सभी दर्शक 'सूरमा' में भी तापसी की शानदार एक्टिंग देखने के लिए बेताब हैं।
Published on:
12 Jun 2018 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
