8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनजान बुजुर्ग महिला को एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने डोनेट किए प्लेटलेट

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी ने एक अनजान बुजुर्ग महिला की मदद की है। उन्होंने प्लेटलेट्स डोनेट की है। जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बनी हुईं हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Mar 27, 2021

Taapsee Pannu Donate Platelets To Stanger Old Lady

Taapsee Pannu Donate Platelets To Stanger Old Lady

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का नाम टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है। वह बड़े पर्दे पर अपनी जबरदस्त एक्टिंग की वजह से भी जानी जाती है। इसी के साथ तापसी नेक काम करने में भी कभी पीछे नहीं रहती हैं। हाल में एक्ट्रेस ने एक बुर्जुग महिला की मदद की है। इस खबर को जानने के बाद सोशल मीडिया पर तापसी की खूब तारीफ हो रही है। चलिए आपको बतातें हैं कि आखिर तापसी पन्नू ऐसा क्या है। जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बनी हुई हैं।

डोनेट की प्लेटलेट्स

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने तापसी की खूब तारीफ की। तिलोत्तमा ने लिखा तापसी की तारीफ में कहा कि "उन्होंने कभी भी तापसी के साथ काम नहीं किया और ना ही वह कभी उनसे मिली हैं, लेकिन बावजूद इसके वह बहुत अच्छी तरह से जानती हैं कि तापसी एक मेहनती और खूबसूरत अभिनेत्री हैं। साथ ही तिलोत्तमा ने अपने ट्वीट में यह भी बताया कि तापसी ने एक बुजुर्ग महिला को प्लेटलेट्स डोनेट किए हैं। एक्ट्रेस ने तापसी को सोना बताया साथ ही उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं।"

तापसी पन्नू ने किया रिप्लाई

एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए तापसी ने लिखा कि 'उन्हें खुशी है कि वह यह काम कर पाईं। हर किसी को यह मौका नहीं मिलता है, लेकिन उन्हें किसी की जान बचाने का मौका मिला। तापसी ने उस काम को उनकी बड़ी उपलब्धि बताया।'

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर Kangana-Taapsee की जुबानी जंग जारी, 'धाकड़ गर्ल' ने एक्ट्रेस को कहा- 'बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच'

दोस्त की दादी को दी प्लेटेलेट्स

तापसी पन्नो ने जिस बुजुर्ग महिला को प्लेटेलेट्स दीं दरअसल वह तिलोत्तमा के दोस्त की दादी थीं। जी हां, इस बात की जानकारी खुद तिलोत्तमा ने दी। उन्होंने बताया कि उनकी दोस्त की दादी को प्लेटेलेट्स की जरूरत थी। तापसी ना तो उन्हें जानती थीं और ना ही उनकी फ्रेंड को। बावजूद इसके एक्ट्रेस ने उनकी मदद की। एक्ट्रेस तिलोत्तमा की बात करें को ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक चर्चित फेस है। वह एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ 'मेंटलहुड' सीरीज़ और इमरान खान संग फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में काम कर चुकी हैं।

तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म

वहीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस बार तापसी एक या दो फिल्में लेकर नहीं आ रही हैं। बल्कि वह करीबन पांच फिल्मों में दिखाई देंगी। जी हां, जिनमें शाबाश मिट्ठू, लूप लपेटा, हसीन दिलरुबा, दोबारा, और रश्मि रॉकेट जैसी फिल्में शामिल हैं। हाल ही में फिल्म लूप लपेटा का टीज़र रिलीज़ हुआ था।