
taapsee pannu
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री Taapsee Pannu अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। 'बेबी' और 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों में जबदरस्त एक्शन और 'सूरमा' में हॉकी खिलाड़ी बनी नजर आ चुकीं तापसी एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक खिलाड़ी की भूमिका में नजर आने वाली है। तापसी इन दिनों अपनी आने फिल्म 'Rashmi Rocket' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में इस फिल्म की पहली झलक सामने आई है। आरएसवीपी मूवीज की इस फिल्म की पहली झलक और फर्स्ट लुक रिलीज किया है। इसमें तापसी बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस ने बीत दिन अपने लुक की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अब इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। 'रश्मी रॉकेट' गुजरात के कच्छ की फास्ट रनर रश्मि पर आधारित फिल्म है। फिल्म के इस मोशन पोस्टर में तापसी कच्छ के सफेद रण जैसे इलाके से रेसिंग ट्रैक पर भागती हुई नजर आ रही हैं। पहली झलक में तापसी गांव के बाद रेसिंग ट्रेक पर भागती हुई दिखती हैं। वहीं फोटोज में तापसी के गले पर टैटू बने हुए हैं। उनके लुक को एक ब्लैक चोकर, नोज पिन और स्टड से एक्सेसराइज किया गया है।
तापसी ने मोशन पोस्टर शेयर किया है और किरदार की खूबियों के बारे में लिखा है कि वो अडियल और निर्भीक है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। इस पोस्टर टीजर को शेयर करने के साथ अक्षय कुमार ने लिखा- यह रॉकेट ट्रैक पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार है। रश्मि रॉकेट में तापसी के किरदार की एक झलक। बता दें कि 'रश्मि रॉकेट' को आकर्षक खुराना डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले इरफान खान, दुलकर सलमान और मिथिला पालकर की फिल्म 'कारवां' डायरेक्ट की थी।
तापसी पन्नू की यह तीसरी फिल्म है जो किसी खेल पर आधारित है। इसके पहले वे दिलजीत दोसांझ के साथ 'सूरमा' में हॉकी खेलती नजर आई थीं। वहीं शूटर दादी चंद्रो तोमर पर बनी फिल्म 'सांड की आंख' इसी साल दीवाली पर रिलीज हो रही है। 'सांड की आंखा' दो उम्रदराज शार्प शूटर महिलाओं की कहानी है। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडणेकर भी नजर आएंगी। अब एथलेटिक्स पर बन रही फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में भी एक खिलाड़ी के रूप में नजर आ रही हैं। लगता है 'मिशन मंगल' के बाद अब तापसी 'मिशन खेल' पर निकल पड़ी हैं।
Published on:
30 Aug 2019 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
