8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहरी लोगों के लिए इंडस्ट्री में अभी भी सबकुछ सही नहीं: तापसी पन्नू

बाहरी लोगों के लिए चीजें पहले से बेहतर हुई हैं लेकिन अभी भी सुधार होना बाकी है

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 12, 2018

Taapsee pannu

Taapsee pannu

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के तापसी पन्नू ने बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। फिल्म 'पिंक' और 'नाम शबाना' से इंडस्ट्री में अपने आपको स्थापित करने वाली अभिनेत्री तापसी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में बाहरी लोगों के लिए चीजें पहले से बेहतर हुई हैं लेकिन अभी भी सुधार होना बाकी है। उन्होंने कहा कि यह देखना आश्चर्यजनक है कि समय के साथ इंडस्ट्री में बदलाव आया है और अब बाहरी लोगों को भी पहले के मुकाबले इंडस्ट्री में अच्छे खासे मौके मिल रहे हैं। लेकिन अब भी हम उस स्तर पर नहीं पहुंचे हैं कि जहां हम कह सकते हैं कि सबकुछ ठीक है। अभी हम यही कह सकते हैं कि हम इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और बहुत सी चीजों में सुधार हुआ है और मुझे लगता है कि भविष्य में चीजें और बेहतर होंगी।'

फैशन में आजमा रही हैं हाथ
तापसी ने उन अभिनेत्रियों को याद किया जिन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव लाने की कोशिश की। बता दें कि फिल्मों में अपनी जगह पक्की करने के बाद अब तापसी ने फैशन में अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में तापसी रोम की स्टाइल में अपना तापसी कुव्स कलेक्शन लॉन्च किया है।

मैंने हमेशा अपना सौ फीसदी दिया:
बॉलीवुड में अपने कॅरियर को लेकर तापसी ने कहा, 'मैं हर मौके का बहुत ही अच्छे तरीके से उपयोग करती हैं। उनका कहना है कि मैंने कभी भी बॉलीवुड में अपना रास्ता बनाने के बारे में नहीं सोचा था। लेकिन मुझे जो भी मौके मिले मैंने उनमें अपना सौ फीसदी दिया।'

क्या चलेगा आप नहीं जानते:
इंडस्ट्री में आने के बाद मैंने एक चीज महसूस कि आप नहीं जानते कौनसी फिल्म चलेगी और कौनसी नहीं। बस आप अपना सौ फीसदी ही दे सकते हो। इसलिए हर मौके पर अपना बेस्ट देने की कोशिश करो। बता दें कि तापसी पन्नू ने 2010 में आई तेलुगू फिल्म 'झुमंडी नादम' अपना डेब्यू किया था। अब तक वह अपने 8 साल के फिल्में कॅरियर में बहुत सारी फिल्में कर चुकी हैं।

'जुडवां 2' में डिफरेंट रोल नजर आईं:
बॉलीवुड फिल्म 'बेबी', 'द गाजी अटैक' और कॉमेडी फिल्म 'जुड़वां 2' में उनके डिफरेंट किरदार के लिए उन्हें काफी सराहना मिली है।

जानबूझकर की डिफरेंट जोनर की फिल्में
डिफरेंट जोनर की फिल्में करने को लेकर तापसी ने कहा, 'हां, शुरूआत में मैंने अलग-अलग तरह के किरादार करने की कोशिश की ताकि दर्शकों को देखने में मजा आए। लेकिन अब मैंने महसूस किया है कि दर्शक मुझे अलग-अलग किरदार में देखना चाहते हैं, लेकिन ऐसे रोल में जो दमदार हो और मॉर्डन वुमन का हो। जिसके लिए मैं ऐसी शैलियों के साथ प्रयोग कर रही हूं जो दमदार और मॉर्डन वुमन की हो।'

आने वाली फिल्में
बता करें तापसी की आगामी फिल्मों की तो वो फिलहाल 'सूरमा', 'मुल्क' और 'मनमर्जियां' में नजर आएंगी। तापसी ने बताया कि मैं अपनी फिल्मों का चयन स्क्रिप्ट पढ़कर और मेरा किरदार कितना पावरफुल है उसको देखकर ही करती हूं।