29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस पाकिस्तानी एक्टर पर भड़के इंडियन फैंस! तापसी पन्नू को आया गुस्सा, कहा- वह ऑलरेडी बैन है और..

इस मामले पर अब एक्ट्रेस Tapsee Pannu का बयान सामने आया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 01, 2019

taapsee pannu supports ali zafar tweet on pakistan pm speech

taapsee pannu supports ali zafar tweet on pakistan pm speech

भारत में हुए Pulwama आतंकी हमले के बाद से देश गरमाया हुआ है। हाल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री Imran Khan के भाषण की तारीफ करने पर एक्टर Ali Zafar को भारतीय यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया। लेकिन इस मामले पर अब एक्ट्रेस Tapsee pannu का बयान सामने आया है। वह इस मामले पर अली जफर का पक्ष लेती नजर आ रही हैं। जी हां, हाल में एक्ट्रेस तापसी ने एक इंटरव्यू के दौरान अली को लेकर बातचीत की।

जूम टीवी से बातचीत के दौरान तापसी ने कहा, 'मुझे यह बात समझ में नहीं आई। क्या आप उनसे यह उम्मीद करते हैं कि एक पाकिस्तानी होकर वह उस देश को सपोर्ट करें, जिस देश का हिस्सा वह हैं ही नहीं?'

तापसी ने आगे कहा, 'वह ऑलरेडी यहां के लिए बैन हैं और हमें इससे कोई दिक्कत नहीं, लेकिन यह कैसे हो सकता है कि यदि मैं अपने देश को सपोर्ट कर रही हूं तो पाकिस्तानी मुझे ट्रोल करें, जो कि वे कर रहे हैं जब मैंने पुलवामा टेरर अकैट पर ट्वीट किया था। आप क्या उम्मीद करते हैं?'

तापसी ने आगे कहा, 'यदि वह अपने पीएम को सपोर्ट नहीं करेंगे तो भी वह ट्रोल होंगे। यदि हम अपनी जीत सेलिब्रेट नहीं करते हैं तो हम यहां ट्रोल होते हैं। उनसे कुछ और उम्मीद करना ही बेवकूफाना है। ऐसा नहीं कि वह इंडिया में बैन हो गए तो काम करने लायक ही नहीं रहे। वह वहां काम करते हैं और करेंगे। उन्हें अपने देश की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करना है और हमें अपने देश की और हम ऐसा ही कर भी रहे हैं। साफ है कि वह अपने देश को सपोर्ट करेंगे, इसमें गलत क्या है?'