28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anurag Kashyap पर लगा यौन शोषण का आरोप, बचाव में उतरीं तापसी पन्नू, तारीफ करते हुए कही ये बात

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अनुराग कश्यप का बचाव किया है। तापसी ने अनुराग कश्यप का समर्थन करते हुए कहा कि मैं जानती हूं कि तुम सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो।

2 min read
Google source verification
taapsee_pannu_anurag_kashyap.jpg

Taapsee Panuu Anurag Kashyap

नई दिल्ली: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया। पायल ने कहा कि अनुराग कश्यप ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। एक्ट्रेस के इस आरोप के बाद से बॉलीवुड एक्टर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अनुराग कश्यप का बचाव किया है। तापसी ने अनुराग कश्यप का समर्थन करते हुए कहा कि मैं जानती हूं कि तुम सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो।

तापसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनुराग कश्यप के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों किसी फिल्म के सेट पर नजर आ रहे हैं। दोनों साथ में टहलते हुए नजर आ रहे हैं और तापसी ने अनुराग के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए तापसी लिखती हैं, 'तुम्हारे लिए, मेरे दोस्त, मैं जानती हूं कि तुम सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो। तुम्हारे एक नए आर्ट पीस के साथ सेट पर दोबारा जल्द ही मुलाकात होगी, जिसमें दिखाया जाता है कि तुम्हारी बनाई दुनिया की महिलाएं कितनी शक्तिशाली और सार्थक होती हैं।'

बता दें कि एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था, ‘अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की और बहुत बुरा बर्ताव किया है। नरेंद्र मोदी जी कृपया इसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करें। देश को पता चले कि इस क्रिएटिव आदमी के पीछे एक राक्षस है। मुझे पता है यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है। प्लीज मेरी मदद कीजिए।’ जिसके बाद अनुराग कश्यप ने भी एक के बाद एक ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया है।

अनुराग कश्यप ने अपने एक ट्वीट में लिखा, क्या बात है , 'इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।'

एक और ट्वीट में अनुराग लिखते हैं, 'बाक़ी मुझपे आरोप लगाते लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए। मैडम दो शादियां की हैं,अगर वो जुर्म है तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी क़बूलता हूं। चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है, या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आई हैं, या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं ना तो कभी किसी क़ीमत पे बर्दाश्त करता हूं। बाक़ी जो भी होता है देखते हैं। आपके वीडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार।'