
Taapsee Pannu
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee pannu) अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम बना चुकी हैं। वह खूबसूरती के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। फिलहाल वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि हाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह रिलेशनशिप (Taapsee Pannu Boyfriend) में हैं और किसी को डेट कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बारे में वे सभी लोग जानते हैं जो मेरी जिंदगी में असल में दिलचस्पी रखते हैं, न कि सिर्फ गॉसिप कॉलम बनाना चाहते हैं और इसके बारे में जानते हैं।
तापसी ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपने BF के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने कहा,' उनकी लाइफ में जो भी शख्स हैं, वे उस प्रोफेशन में नहीं हैं, जहां लोग उनके बारे में ज्यादा उत्सुक हों। वे एक्टर या क्रिकेटर नहीं हैं। यहां तक कि वे इसके आसपास के भी नहीं हैं। साथ ही तापसी ने इंटरव्यू के दौरान शादी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'जब मुझे बच्चे चाहिए होंगे, तभी मैं शादी करूंगी। मुझे बहुत बड़ी शादी नहीं चाहिए। करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक दिन की शादी होगी।
खबरें हैं कि तापसी पन्नू और उनके ब्वॉयफ्रेंड की मुलाकात बहन शगुन ने करवाई थी। बता दें कि तापसी अपनी बहन शगुन के बेहद करीब हैं। वहीं तापसी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे जल्द ही 'सांड की आंख' में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगी। इसमें वे शूटर दादी बनेंगी। इसके अलावा वह 'रश्मी रॉकेट' और 'थप्पड़' में भी नजर आएगी।
Published on:
14 Sept 2019 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
