25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘शाबाश मिठू’ के लिए तापसी पन्नू ने कसी कमर, इस दिन से शुरू करेंगी शूटिंग

शूटिंग पर बात करते हुए तापसी ने बताया, 'मुझे पता है कि यह मुश्किल होने वाला है। मैं क्रिकेट देखती हूं, लेकिन कभी खेला नहीं है। इसलिए यह मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण.....

2 min read
Google source verification
Taapsee Pannu

Taapsee Pannu

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने देश की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिठू' में काम करने के लिए कमर कस ली हैं। इसके लिए वह स्पेशल तैयारी भी कर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही बताया कि इस फिल्म की शूटिंग 2020 के मध्य से शुरू होगी।

शूटिंग पर बात करते हुए तापसी ने बताया, 'मुझे पता है कि यह मुश्किल होने वाला है। मैं क्रिकेट देखती हूं, लेकिन कभी खेला नहीं है। इसलिए यह मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है। मिताली राज ने मुझे पहले ही कहा कि वह मेरी कवर ड्राइव देखने के लिए उत्सुक हैं।' एक्ट्रेस ने कहा कि मैं फिल्म की तैयारी अगले साल की शुरुआत से शुरू कर दूंगी। तापसी ने 3 दिसंबर को मिताली के जन्मदिन के मौके पर उन्हें इंस्टाग्राम के माध्यम से बधाई दी थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कई तस्वीरों के साथ मैसेज लिखकर फिल्म की ऑफिशियली घोषणा की थी।

तापसी का यह साल खुशियों भरा रहा। इस साल उनकी 4 फिल्में रिलीज हुई हैं। सभी में उनके काम की तारीफ हुई है। ‘चश्मे बद्दूर' मूवी से अपने हिंदी फिल्म कॅरियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस का मानना है कि उन्हें अभी स्टार नहीं कहा जा सकता है।