
Taapsee
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि वह फिल्म 'जुड़वां 2' की अपनी सहकलाकार जैकलीन फर्नांडिस से पोल डांस सीखना चाहती हैं। एक बयान में कहा गया कि अभिनेत्री ने वूट ओरिजनल्स की पेशकश और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया की मेजबानी वाले शो 'फीट अप विद द स्टार्स सीजन 2' में यह बात कही।
तापसी से जब पूछा गया कि अगर जैकलीन उनकी पड़ोसी होतीं तो वह क्या करतीं तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हम साथ में वर्क आउट करेंगे, वह वास्तव में इसे लेकर जुनूनी हैं।' अभिनेत्री ने कहा, 'मैं उनसे पोल डांस सीखना चाहूंगी। मैं जानती हूं कि यह भयावह होगा लेकिन मैं सच में उनके साथ वर्क आउट करना चाहती हूं।' तापसी ने यह भी कहा कि वह अनुराग कश्यप की सबसे अच्छी दोस्त बनना चाहती हैं और हॉलीवुड पार्टियों में शिरकत करना चाहती हैं।
अनुराग के साथ तापसी फिल्म 'मनमर्जियां' में काम कर चुकी हैं और एक सुपरनैचुरल थ्रिलर में उनके साथ फिर से काम कर रही हैं। इन दिनों तापसी फिल्म 'सांड की आंख' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें भूमि पेडनेकर भी हैं।
Published on:
29 Mar 2019 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
