Published: Jan 05, 2022 12:03:49 pm
Manisha Verma
'सब टीवी' का फेमस कॉमेडी शो‘ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 में शुरू हुआ था।आज भी लोगों को एंटरटेन करता है यह शो। इस शो को लोग काफी ज्यादा देखते है। चाहे वह शो की मुख्य किरदार 'दयाबेन' (Dayaben) यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) रही हों, या फिर जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi)। शो के सभी कास्ट अब लोगों की जुबान पर छा गए हैं।