
Ajay Devgn की वजह से नहीं हो पाई Tabu की शादी
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) मई में रिलीज हुई फिल्म 'भुल-भूलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) में नजर आई थी. फिल्म में उनके दो रोल थे, जिनको काफी पसंद किया गया था. साथ ही फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आई थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकब्सटर साबित हुई. फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े. साथ ही फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज किया गया, जहां उसको खूब पसंद किया गया.
वहीं इस फिल्म के बाद अब तब्बू, अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा अक्षय खन्ना नजर आने वाले हैं. अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित ये फिल्म इसी साल 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म तब्बू और अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' की रीमेक है. तब्बू और अजय देवगन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है.
दोनों की जोड़ी को ऑनस्क्रीन काफी पसंद किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 51 साल की तब्बू आज भी अजय देवन की लजह से अकेली है. जी हां, इस बात का खुलासा खुद एक बार तब्बू ने किया था. तब्बू ने बताया था कि अजय देवगन की वजह से उन्होंने आज तक शादी का मन नहीं बनाया. वैसे तो तब्बू के अफेर्यस की चर्चा भी खूब ररही हैं, लेकिन फिर भी वो आज तक अकेली ही रहीं, जिसका जिम्मेदार उन्होंने अजय देवगन को बताया.
तब्बू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 'अजय देवगन ने उनकी शादी नहीं होने दी'. तब्बू ने बताया कि 'अजय देवगन मेरे चचेरे भाई समीर आर्य के पड़ोसी होने के साथ-साथ करीबी दोस्त भी थे, जब मैं छोटी थी तो ये दोनों मुझ पर नजर रखा करते थे. मेरी जासूसी किया करते थे. मेरे पीछे-पीछे आते थे और कोई लड़का मुझसे बात करते हुए पकड़ा गया, तो उस पीटने की धमकी देते थे. दोनों बड़े गुंडे थे. आज मैं सिंगल हूं जिसको लेकर अजय भी अपने किए पछताएंगे'.
Published on:
03 Jul 2022 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
