‘मुझसे होता ही नहीं ये सब’, Shah Rukh Khan को नहीं पसंद फिल्मों में ऐसे सीन करना
दोनों की जोड़ी को ऑनस्क्रीन काफी पसंद किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 51 साल की तब्बू आज भी अजय देवन की लजह से अकेली है. जी हां, इस बात का खुलासा खुद एक बार तब्बू ने किया था. तब्बू ने बताया था कि अजय देवगन की वजह से उन्होंने आज तक शादी का मन नहीं बनाया. वैसे तो तब्बू के अफेर्यस की चर्चा भी खूब ररही हैं, लेकिन फिर भी वो आज तक अकेली ही रहीं, जिसका जिम्मेदार उन्होंने अजय देवगन को बताया.
तब्बू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ‘अजय देवगन ने उनकी शादी नहीं होने दी’. तब्बू ने बताया कि ‘अजय देवगन मेरे चचेरे भाई समीर आर्य के पड़ोसी होने के साथ-साथ करीबी दोस्त भी थे, जब मैं छोटी थी तो ये दोनों मुझ पर नजर रखा करते थे. मेरी जासूसी किया करते थे. मेरे पीछे-पीछे आते थे और कोई लड़का मुझसे बात करते हुए पकड़ा गया, तो उस पीटने की धमकी देते थे. दोनों बड़े गुंडे थे. आज मैं सिंगल हूं जिसको लेकर अजय भी अपने किए पछताएंगे’.