24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्या बालन के इस मशहूर गाने की नई धुन पर थिरकेंगी तबु, दिखाएंगी अपना हॉरर अवतार

फिल्म 'गोलमाल 4' के बाद तबु की दूसरी हॉरर-कॉमेडी मूवी होगी। इसका पहला पोस्‍टर र‍िलीज...

2 min read
Google source verification
Tabu

Tabu

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘Bhool Bhulaiyaa 2’ में अब तबु की एंट्री हो गई हैं। अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बन रही इस प्रीक्वल में तबु ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ और 'आमी जे तोमार'को रिक्रिएट करेंगी। फिल्म की शूटिंग शुक्रवार से जयपुर में शुरू होने वाली है। फिल्म 'गोलमाल 4' के बाद तबु की दूसरी हॉरर-कॉमेडी मूवी होगी। इसका पहला पोस्‍टर र‍िलीज क‍िया गया था, ज‍िसमें कार्तिक उसी लुक और कपड़ों में दिख रहे हैं जिसमे पिछले फिल्म में अक्षय दिखे थे। अनीस ने कहा है कि यह फिल्म पहले फिल्म से बिलकुल अलग है। इसके टाइटल के अलावा हमने दो गाने टाइटल सॉन्ग और बंगाली सॉन्ग रिक्रिएट करने वाले है। बाकी पूरी फिल्म ओरिजिनल है।

कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार के फैन हैं, उन्होंने खुद ही एक इंटरव्यू में कहा था कि अक्षय की फिल्म के प्रीक्वल में काम करना उनके लिए सपना था। वो इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें 'भूल भुलैया' जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा हैै। अक्षय कुमार की साल 2007 में आई ‘भूल भुलैया’ के 13 साल बाद कार्तिक इस प्रीक्वल में लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म 31 जुलाई को रिलीज हो रही है।