
Tahira and Ayushmaan
अभिनेता आयुष्मान खुराना पिछले कुछ समय से अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। पिछले साल उनकी फिल्मों ने बॉक्स आॅफिस पर अच्छी कमाई की। कॅरियर के हिसाब से उनका समय काफी अच्छा चल रहा है। लेकिन कुछ समय से उनका पारिवारिक जीवन सही नहीं चल रहा है। बता दें कि उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर होने की वजह से दोनों परेशान चल रहे थे।
आयुष्मान ने फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब उनकी पत्नी ताहिरा ने अभिनेता के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बता दें कि आयुष्मान ने 'विक्की डोनर' में यामी गौतम के साथ बोल्ड सीन भी दिए थे। इस वजह से ताहिरा नाराज हो गई थीं। एक इंटरव्यू में ताहिरा ने कहा, 'मुझे आयुष्मान के ऑन स्क्रीन किस करने से परेशानी होती थी और मैं खुद को भारी भी महसूस करती थीं। जब आप प्रेग्नेंट होते हैं तो आपके हॉर्मोंस भी ऊपर नीचे होते रहते हैं। यह लड़का युवाओं के बीच में अच्छा दिखता है और स्क्रीन पर महिलाओं के साथ रोमांस करता है।'
साथ ही उन्होंने कहा, 'इसके अलावा उनके पास मुझे धैर्य से सुनने का समय नहीं था और मेरे पास उन्हें समझने का धैर्य नहीं था लेकिन आयुष्मान इस दौरान समझते थे कि मैं बुरा नहीं मानूंगी। मैं भी जानती थी की वो मुझे चीट नहीं कर रहे हैं और मुझे एक आर्टिस्ट की कला का सम्मान करना था।'
Published on:
17 May 2019 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
